कौन हैं ये पति-पत्‍नी, जो अमेरिका छोड़ आए भारत, अब सोशल मीडिया पर हुए Viral

4 weeks ago

Viral post: एक भारतीय युवक ने अपने और अपनी पत्‍नी के अमेरिका से आकर भारत में रहने और इसके एक साल पूरे होने की जानकारी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर शेयर की, जिसके बाद यूजर्स उसके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. उनकी यह पोस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, एआई असिस्‍टेड एसईओ कंपनी के नायरहित (Nayrhit)ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट की. जिसमें उन्‍होंने लिखा कि मेरी पत्नी और मैंने अपनी हायर एजुकेशन पूरी करने के बाद अमेरिका से वापस भारत लौटने का निर्णय लिया. हमने भारत में रहकर दुनिया के लिए तकनीक बनाने और उस पर रिसर्च करने का फैसला किया.

नायरहित (Nayrhit) ने यह भी बताया कि हाल ही में उन्‍हें यहां रहते हुए एक साल पूरे कर लिए. उन्‍होंने आगे लिखा कि 20 से 40 साल के जो युवा भारत लौटने का विचार कर रहे हैं, लेकिन असमंजस में है. वह हमारे इस अनुभव से सीख सकते हैं. हालांकि नायरहित (Nayrhit) ने इस पर एक डिस्क्लेमर भी दिया है, जिसमें उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया है कि यह निर्णय आपका पूरी तरह से व्यक्तिगत है. हो सकता है कि यह सबके लिए लागू न हो.

4 अगस्‍त 2023 को लौटे थे भारत
नायरहित (Nayrhit) ने एक्‍स पर अपनी एक साल पहले की पोस्‍ट भी साझा की है. यह पोस्‍ट 4 अगस्‍त 2023 को की गई थी, जिसमें उन्‍होंने लिखा था-‘मेरी पत्नी रिशिता और मैंने कुछ साल अमेरिका में रहने के बाद अब भारत वापस लौटने का निर्णय लिया है.’ उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में लिखा था कि ‘मेरे अपने देश भारत में होने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. साथ ही यह भी कहा था कि अब वह भारत में रहेंगे, लेकिन अपने कस्‍टमर्स से मिलने जुलने के लिए अमेरिका आते जाते रहेंगे. इस पोस्‍ट पर बहुत सारे यूजर्स उनकी सराहना कर रहे हैं.

रिशिता कहां कर रही काम
उस समय नायरहित (Nayrhit) ने जो पोस्‍ट की थी. उसमें लिखा था कि रिशिता भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग में टेन्योर-ट्रैक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपना लैब शुरू करेंगी. वह टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी से पीएचडी और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च पूरा करने के बाद, वह अमेरिका में अपने सर्कल से जुड़ी रहेंगी. इस पोस्‍ट पर कुछ यूजर्स ने उनका बेंगलुरू में वेलकम किया था, तो कुछ ने यहां ट्रैफिक होने की बात भी बताई थी.

एक यूजर ने लिखा- सभी जातियों को हायर करें
एक यूजर ने इस पोस्‍ट पर मजेदार कमेंटस किया है नीतिन मेश्राम नाम के यूजर ने लिखा है कि- भारत में आपका स्वागत है!. उसने सलाह दी है कि जब आप यहां व्यवसाय शुरू करते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप सभी जातियों से कर्मचारियों को नियुक्त करें. इससे आपके पास एक अलग तरह का मैनपॉवर होगा, जिनके पास अलग तरह की स्‍कील्‍स होगी. उसने आगे लिखा है कि जाति विविधता के बिना, आप प्रतिभाशाली लोगों और नए विचारों से वंचित रह सकते हैं.

Tags: Education, Education news, India news, Twitter User

FIRST PUBLISHED :

August 21, 2024, 15:16 IST

Read Full Article at Source