क्या NEET और JEE परीक्षाएं हिंदी में दे सकते हैं? इनकी तैयारी कैसे करें?

1 month ago

Last Updated:September 14, 2025, 13:59 IST

Competitive Exams: भारत में हिंदी और इंग्लिश, दोनों माध्यमों में पढ़ाई होती है. इसीलिए स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इन दोनों भाषाओं में पेपर देने की अनुमति मिलती है. नीट और जेईई जैसी परीक्षाएं हिंदी भाषा में भी दे सकते हैं.

क्या NEET और JEE परीक्षाएं हिंदी में दे सकते हैं? इनकी तैयारी कैसे करें?Competitive Exams: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी में भी की जा सकती है

नई दिल्ली (Competitive Exams). इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लाखों स्टूडेंट्स के लिए जेईई और नीट सबसे अहम परीक्षाएं हैं. जेईई पास करके आईआईटी, एनआईटी और अन्य टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन मिलता है. वहीं, नीट के जरिए मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस दाखिला ले सकते हैं. कई हिंदी भाषी स्टूडेंट्स के मन में सवाल रहता है कि क्या ये परीक्षाएं केवल अंग्रेजी माध्यम से ही देनी होती हैं या हिंदी भाषा का भी विकल्प उपलब्ध है.

पिछले कुछ सालों में शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं को समान अवसर देने पर जोर बढ़ा है. इसी के तहत अब जेईई और नीट जैसी परीक्षाएं केवल अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी देने का प्रावधान है. इसका फायदा उन लाखों स्टूडेंट्स को मिलता है, जिन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई हिंदी माध्यम से की है और अंग्रेजी भाषा में पेपर देने में कठिनाई महसूस करते हैं. हिंदी भाषा के विकल्प से उनकी तैयारी और आत्मविश्वास, दोनों बेहतर होते हैं.

क्या जेईई, नीट परीक्षा हिंदी में दे सकते हैं?

हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लाखों में है. ग्रामीण या कस्बाई क्षेत्रों के ज्यादातर स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी में करना अधिक सहज समझते हैं. यही कारण है कि NTA ( Testing Agency) ने स्टूडेंट्स को मातृभाषा में परीक्षा देने का अवसर दिया है. हर साल जेईई और नीट में लाखों उम्मीदवार हिंदी भाषा विकल्प चुनते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट में हिंदी चुनने वाले परीक्षार्थियों की संख्या करीब 15-20% तक होती है, जबकि जेईई में यह अनुपात थोड़ा कम है.

जेईई और नीट की तैयारी हिंदी में कैसे करें?

अब सवाल यह उठता है कि अगर जेईई और नीट परीक्षा हिंदी में दी जा सकती है तो इनकी तैयारी कैसे की जाए? कोचिंग संचालक अंग्रेजी माध्यम के स्टूडेंट्स के लिए जो स्ट्रैटेजी बनाते हैं, उसे ही हिंदी में भी इंप्लीमेंट किया जा सकता है. बस पढ़ाई का सोर्स हिंदी में होना चाहिए. मार्केट में और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में हिंदी मीडियम की किताबें, लेक्चर नोट्स और कोचिंग सामग्री उपलब्ध है. अब भाषा स्टूडेंट्स की तैयारी में बाधा नहीं बनती है. इतना ध्यान रखें कि मेहनत और लगन ही सफलता की असली कुंजी हैं.

जेईई और नीट की तैयारी के टिप्स

हिंदी मीडियम की किताबें और नोट्स: एनसीईआरटी की किताबें और उनके हिंदी संस्करण सबसे अच्छा आधार हैं. ऑनलाइन कोर्स और वीडियो: यूट्यूब और कोचिंग संस्थानों के हिंदी लेक्चर काम आ सकते हैं. हिंदी में दें मॉक टेस्ट: इससे परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम का अंदाजा लग जाएगा. समय प्रबंधन: तैयारी के दौरान अंग्रेजी शब्दावली को भी थोड़ा समझें क्योंकि कई साइंटिफिक टर्म्स हिंदी में भी अंग्रेजी जैसे ही रहते हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 14, 2025, 13:59 IST

homecareer

क्या NEET और JEE परीक्षाएं हिंदी में दे सकते हैं? इनकी तैयारी कैसे करें?

Read Full Article at Source