Last Updated:July 08, 2025, 10:03 IST
Gopal Khemka Murder Case: पटना के गोपाल खेमका हत्याकांड में मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव के तार चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार नायक से जुड़े होने का खुलासा हुआ है. अशोक साव पहले सुमन नायक के घर पर किरायेदार था. ऐस...और पढ़ें

गोपाल खेमका मर्डर मामले में मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हो सकते हैं.
हाइलाइट्स
सुमन कुमार नायक बिहार के बड़े कारोबारियों और राजनेताओं के वित्तीय सलाहकार रहे हैं. सुमन कुमार नायक का नाम बिहार के चारा घोटाला और लैंड फॉर जॉब मामले में भी जुड़ा है. हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशोक साव, सुमन कुमार नायक के घर किरायेदार रह चुका है.पटना. बिहार के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव को भी अरेस्ट किया गया है. इसके साथ ही शूटर उमेश यादव के एक नेता के करीबी होने की बात सामने आ रही है, वहीं मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव के बारे में भी कई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि वह पहले सरिया का कारोबार करता था और अब बिल्डर है. इसके बारे में पता चला है कि वह बिहार के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार नायक के घर पर किरायेदार रह चुका है. यह खुलासा जांच को नई दिशा दे सकता है क्योंकि सुमन नायक का कनेक्शन बिहार के कई नेताओं के साथ रहा है और वह कई विवादों में भी घिरे रहे हैं.
सुमन कुमार नायक के बारे में जानिये– बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर को लेकर हो रहे खुलासे में कई परतें खुल रही हैं. इस क्रम में मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव का पुराना कनेक्शन सुमन कुमार नायक से निकला है. पटना के एक जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने बिहार के कई बड़े कारोबारियों और राजनेताओं के लिए वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाई है. सूत्रों के अनुसार, सुमन कुमार नायक लंबे समय तक बिहार के एक बड़े राजनीतिक परिवार के वित्तीय मामलों को संभालते रहे हैं. उनका नाम 2023 में लैंड फॉर जॉब स्कैम में तब भी सामने आया था जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में कई जगहों पर छापेमारी की थी. ईडी की रिपोर्ट में सुमन कुमार नायक को पूर्व विधायक अबु दोजाना का सहयोगी बताया गया था जिनके ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी.
पूर्व विधायक अबु दोजाना के बारे में जानिये
अबु दोजाना का पूरा नाम सैयद अबु दोजाना है और वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का पूर्व विधायक रहे हैं. इनके बारे में बताया जाता है कि राजद के सभी बड़े नेताओं से उनकी करीबी रही है. वे सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रह चुके हैं. अबु दोजाना का नाम पटना में सगुना मोड़ पर बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल के निर्माण से जुड़ा है. जिसे कथित तौर पर एक राजनीतिक परिवार से जोड़ा जाता है. वर्ष 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में उनके पटना स्थित घर और कार्यालय पर छापेमारी की थी. उनकी कंपनी मेसर्स मेरिडियन कंस्ट्रक्शन मॉल निर्माण में शामिल थी. अबु दोजाना पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है.
अशोक साव का सुमन कुमार नायक से संबंध
इस बीच पटना पुलिस के सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है इसके अनुसार, अशोक साव सरिया व्यवसाय के बाद बिल्डर बन गया है और उसने शूटर उमेश यादव को 3.5 लाख रुपये की सुपारी देकर गोपाल खेमका की हत्या करवाई थी. पटना पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद या कारोबारी रंजिश हो सकती है.अशोक साव का सुमन नायक के घर किरायेदार रहना और उनकी पुरानी जान-पहचान इस साजिश को राजनीतिक और आपराधिक गठजोड़ से जोड़ रही है. सुमन नायक और अशोक साव का कनेक्शन, साथ ही सुमन नायक की बिहार के बड़े राजनीतिक परिवार से कथित नजदीकी इस मामले को और जटिल बना रही है.
बिहार की सियासत में हलचल मचा सकता है खुलासा
4 जुलाई को गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद पटना पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी के बाद अहम सुराग हासिल किए थे जिसमें मोबाइल, सिम कार्ड और संदिग्ध नंबरों की पर्ची बरामद हुई. इसके बाद शूटर उमेश यादव को पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, स्कूटी और 3 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. पटना पुलिस ने अशोक साव को उदयगिरी अपार्टमेंट से हिरासत में लिया है. डीजीपी विनय कुमार ने दावा किया कि सभी आरोपियों को जल्द सजा दिलाई जाएगी. इस मामले में पटना पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में और खुलासे की उम्मीद है जो बिहार की सियासत में हलचल मचा सकता है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें