Last Updated:October 22, 2025, 14:53 IST
Former DGP Mustafa Son Death : पंचकूला में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत की जांच एसआईटी कर रही है, पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है.

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध हालत में मौत अभी भी राज बनी हुई है, जहां एक तरफ मौत से पहले अकिल अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कई सवाल खड़े कर दिए. वहीं इस मामले में हत्या का केस दर्ज होने के बाद पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा का भी बयान आया है. उधर, मामले में मृतक अखिल अख्तर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें अभी फाइनल एनालाइज जांच कर रही एसआईटी कर रही है. इंचार्ज विक्रम नेहरा ने बताया कि फाइनल एनालाइज और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
एसआईटी के इंचार्ज विक्रम नेहरा ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा आ चुका है, लेकिन अभी इस मामले में डॉक्टर के द्वारा इस मामले में कोई फाइनल नतीजा नहीं दी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा को केमिकल एग्जामिनेशन के लिए भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
बॉडी पर इंजेक्शन लगाने के निशान पर बोलते हुए कहा कि इस मामले में कहना जल्दबाजी होगी. अभी इस मामले में एग्जामिन कर रहे हैं और मौके के हालात के साथ मिलान कर रहे हैं. एसआईटी के इंचार्ज विक्रम नेहरा ने कैमिकल एग्जामिनेशन के बाद ही फाइनल नतीजा निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि विसरा रिपोर्ट को प्राथमिकता के तौर पर करवाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द ओपिनियन लेने की कोशिश करेंगे. उधऱ, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बयान आने पर बोलते हुए कहा कि यह सब जांच का विषय है और एसआईटी की ओर से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ड्रग एडिक्ट था या नहीं जांच में सामने आएगा
एसीपी ने कहा कि मृतक मानसिक रोगी था या नहीं उसकी मेडिकल हिस्ट्री से पता चलेगा और किस प्रकार का इलाज उसका किया गया था यह भी एक जांच का विषय है. एसआईटी के इंचार्ज एसीपी विक्रम नेहरा ने कहा कि जल्दी उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा और मृतक के जो आसपास करीबी है या टच में थे सबको जांच में शामिल किया जाएगा सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो पर बोलते हुए कहा कि फोरेंसिक में भी वीडियो को भेजा जाएगा और उसकी जांच की जाएगी और कब वीडियो डाउनलोड अपलोड किए गए थे, उसकी भी फॉरेंसिक से जांच होगी मामले में अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है.
शिकायतकर्ता शमसुद्दीन चौधरी को लेकर एसआईटी के इंचार्ज विक्रम नेहरा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और बयान भी दर्ज किए गए हैं. मृतक के मोबाइल और अन्य डिवाइस की जांच की जा रही है. जल्द ही उससे संबंधित डिवाइस को कब्जे में लिया जाएघा. विक्रम नेहरा- एसीपी पंचकूला पुलिस, एसआईटी इंचार्ज
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
First Published :
October 22, 2025, 14:53 IST