नई दिल्ली (JEE Main 2025 Dress Code Guidelines). जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा 02 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच होगी. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जेईई मेन ड्रेस कोड 2025 नहीं मानने पर कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र से बाहर किया जा सकता है.
JEE Main Dress Code: जेईई मेन 2025 ड्रेस कोड क्या है?
NTA ने जेईई मेन के लिए कोई सख्त या खास ड्रेस कोड निर्धारित नहीं किया है, लेकिन कुछ सामान्य नियमों का पालन करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने वालों को परीक्षा केंद्र पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जेईई मेन ड्रेस कोड 2025 गाइडलाइंस सभी के लिए लागू हैं:
कपड़े: हल्के और आरामदायक कपड़े पहनें, जैसे कि साधारण टी-शर्ट, शर्ट, कुर्ता या टॉप और जींस या लेगिंग्स. मौसम के अनुसार कपड़े चुनें.
हाफ स्लीव्स: फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनने से बचें. इनमें कुछ छिपाने का संदेह हो सकता है.
धातु से बचें: बेल्ट, अंडरवायर ब्रा, बटन या किसी भी तरह की धातु (मेटल) वाली वस्तुओं से बचें. जिपर वाले कपड़े भी न पहनें क्योंकि ये मेटल डिटेक्टर में समस्या पैदा कर सकते हैं.
जूते: मोटे सोल वाले जूते या बंद जूते न पहनें. साधारण चप्पल या सैंडल पहनें.
प्रतिबंधित वस्तुएं: टोपी, स्कार्फ, स्टोल, दुपट्टा, धूप का चश्मा, गहने (झुमके, चूड़ियां, अंगूठी आदि) और मेटलिक एक्सेसरीज़ पहनना मना है.
JEE Main Exam Guidelines: क्या स्कूल यूनिफॉर्म में जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं?
जेईई मेन में स्कूल यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य नहीं है. आप अपनी पसंद के साधारण कपड़े पहन सकते हैं, बशर्ते वे ऊपर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें. अगर आप स्कूल यूनिफॉर्म पहनना चाहते हैं तो यह तभी ठीक है, जब उसमें कोई मेटल या प्रतिबंधित चीजें (जैसे बड़े बटन या बेल्ट) न हों. हालांकि, ज्यादातर कैंडिडेट्स सादे कपड़े ही पहनते हैं. इससे सिक्योरिटी चेकिंग में आसानी रहती है.
नियम नहीं मानने पर क्या होगा?
जेईई मेन ड्रेस कोड या परीक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर कैंडिडेट को परीक्षा हॉल में एंट्री से रोका जा सकता है. उदाहरण के लिए:
1- अगर आपके कपड़ों में मेटल डिटेक्टर ट्रिगर होता है और आप उसे हटाने से मना करते हैं.
2- अगर आप प्रतिबंधित वस्तुएं (जैसे गहने या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस) लेकर जाते हैं और उन्हें बाहर रखने से इनकार करते हैं.
NTA के नियम सख्त हैं और सुरक्षा जांच के दौरान कोई समझौता नहीं किया जाता है. नियम तोड़ने पर उम्मीदवार को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.
JEE Mains 2025: जेईई मेन परीक्षा केंद्र 2025 के अंदर क्या लेकर जा सकते हैं?
जेईई मेन 2025 परीक्षा केंद्र के अंदर नीचे लिखी चीजें लेकर जा सकते हैं:
1- एडमिट कार्ड: जेईई मेन 2025 का प्रिंटेड एडमिट कार्ड (रंगीन, A4 साइज पर), जिस पर आपकी फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट हों.
2- फोटो आईडी: एक वैलिड सरकारी फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि).
3- पासपोर्ट साइज फोटो: आवेदन में इस्तेमाल की गई फोटो की एक एक्सट्रा कॉपी.
4- पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल: हाइड्रेशन के लिए एक साधारण पारदर्शी बोतल लेकर जा सकते हैं.
5- हैंड सैनिटाइज़र: 50 मिलीलीटर तक का छोटा पारदर्शी सैनिटाइज़र.
6- बॉलपॉइंट पेन: एक पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन (हालांकि कुछ केंद्रों पर यह प्रदान किया जा सकता है).
7- डायबिटिक उम्मीदवारों के लिए: अगर आप मधुमेह से पीड़ित हैं तो शुगर टैबलेट, फल (केला, सेब, संतरा) और पानी की पारदर्शी बोतल लेकर जा सकते हैं. पैकेटबंद खाना (चॉकलेट, सैंडविच) लेकर जाने की मनाही है.
8- PwD प्रमाणपत्र: अगर आप दिव्यांग श्रेणी में छूट के तहत परीक्षा दे रहे हैं तो सक्षम प्राधिकारी का प्रमाणपत्र लेकर जाएं.
जेईई मेन परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जाएं ये चीजें
1- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर आदि).
2- स्टेशनरी (पेपर, किताब, नोटबुक, पेंसिल बॉक्स आदि). हालांकि, B.Arch पेपर 2 के लिए ज्योमेट्री बॉक्स और रंग लेकर जा सकते हैं.
3- खाने-पीने की पैकेटबंद चीजें (डायबिटिक कैंडिडेट को छोड़कर).
4- मेटलिक आइटम या कोई भी संदिग्ध वस्तु.
काम की बात:
1- परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1-2 घंटे पहले पहुंचें. इससे फ्रिस्किंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आसानी होगी.
2- एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.