क्यों चर्चा में हैं Brain rot, Maori haka और Demure? जानिए इन शब्दों के अर्थ

16 hours ago

नई दिल्ली (Learn English, Brain Rot). अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो ब्रेन रॉट और डेम्योर जैसे शब्द खूब सुने होंगे. कुछ हफ्तों पहले Demure शब्द दुनियाभर में छा गया था. हर कंटेंट क्रिएटर अपने पोस्ट और वीडियो में Demure शब्द का इस्तेमाल कर रहा था. इसी तरह से ब्रेन रॉट, डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) और माओरी (Maori Haka) हाका शब्द भी अचानक से सबकी रोजमर्रा का हिस्सा बन गए.

ऑक्सफोर्ड हर साल वर्ड ऑफ द ईयर चुनता है (Oxford Word of the Year). दिसंबर यानी साल खत्म होने तक इसकी सूचना दे दी जाती है. इस साल ऑक्सफोर्ड ने ब्रेन रॉट शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर चुना है. इसे ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी जगह दे दी गई है. अगर आप भी अपनी बातचीत में नए-नए शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो जानिए इस साल के सबसे ट्रेंडिंग शब्द कौन से हैं और उनके मतलब क्या हैं. इंग्लिश के सबसे ट्रेंडिंग शब्द के बारे में परीक्षा में भी पूछा जा सकता है.

Brain Rot Meaning: दिमाग सड़ा देगा ब्रेन रॉट
ब्रेन रॉट शब्द 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर है. इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है, जो घंटों सोशल मीडिया पर रील्स या शार्ट वीडियोज देखते रहते हैं. इन वीडियोज के कोई खास मायने नहीं होते हैं, लोग बस आदत से मजबूर होकर इंटरनेट सर्फ करते रहते हैं. इसी आदत को ब्रेन रॉट कहा गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 170 साल पहले भी इस शब्द का इस्तेमाल किया गया था. साल 1854 में छपी हेनरी डेविड की किताब वॉल्डेन (Walden) में इस शब्द का जिक्र किया गया था.

यह भी पढ़ें- IIM में सिर्फ एमबीए ही नहीं, होते हैं ये भी कोर्स, मिल जाएगा लाखों का पैकेज

Maori Haka Meaning: जब माओरी हाका से संसद में मचा हंगामा
माओरी हाका एक पारंपरिक युद्ध नृत्य है. न्यूजीलैंड की युवा सांसद हाना मैपी-क्लार्क ने संसद में एक विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए उस बिल की कॉपी फाड़कर फेंक दी थी. साथ ही संसद में पारंपरिक माओरी हाका डांस भी शुरू कर दिया था. सदन में कई अन्य नेताओं ने भी इस नृत्य में उनका साथ दिया था. हालात देखते हुए स्पीकर को सत्र बीच में रोकना पड़ा था. साथ ही युवा सांसद के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

Demure Meaning: मैनर्स से भरपूर डेम्योर पर्सनालिटी
जहां ऑक्सफोर्ड ने ब्रेन रॉट को वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया था, वहीं डिक्शनरी डॉट कॉम ने साल 2024 के लिए यह सेलेक्शन डेम्योर (Demure) शब्द के नाम पर रखा. अमेरिकी इन्फ्लुएंसर जूल्स लेब्रोन ने एक वीडियो में डेम्योर शब्द का इस्तेमाल किया था. यह शब्द बहुत जल्द वायरल हो गया था और टिकटॉक से घूमते हुए इंस्टाग्राम तक पहुंच गया था. ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल एक डायलॉग की तरह कर रहे थे- वेरी डेम्योर, वेरी माइंडफुल.

यह भी पढ़ें- ये कोर्स बना देंगे मालामाल, 6 महीने में मिलेगा सर्टिफिकेट, मौज में कटेगी लाइफ

Tags: English Learning, General Knowledge, Oxford university

FIRST PUBLISHED :

December 24, 2024, 14:35 IST

Read Full Article at Source