India Yemen News: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टलने के बाद से ही देशवासी प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सुरक्षित स्वदेश लौट आएं. बताया जा रहा है कि सऊदी अरब में अपने दूतावास के जरिए भारत सरकार यमन में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रही है. इस बीच, केरल के ग्रैंड मुफ्ती कांतापुरम एपी अबू बकर मुसलियार सामने आए हैं. कहा जा रहा है कि उनके दखल से ही निमिषा की फांसी रोकी जा सकी है. उन्होंने कहा है कि यमन के पीड़ित परिवार से माफी या ब्लड मनी को लेकर बातचीत चल रही है. इस बीच, यमन के पीड़ित परिवार ने यह कहकर पेच फंसा दिया है कि वह किसी भी तरह का समझौता या ब्लड मनी स्वीकार नहीं करेंगे.
यह टेंशन की बात है क्योंकि यही आखिरी रास्ता बचा है जिससे मलयाली नर्स को बचाया जा सकता है. मारे गए यमनी नागरिक तलाल अबदो महदी के परिवार ने साफ कहा है कि उन्हें खून के बदले खून चाहिए, इससे कम कुछ भी नहीं. पीड़ित के भाई अब्देलफतह महदी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि परिवार ने ब्लड मनी समेत सुलह की सभी कोशिशों को ठुकरा दिया है.
यमन का परिवार क्या चाहता है?
ब्लड मनी को उनकी भाषा में दियात कहते हैं. अब्देल ने कहा कि इस समय जो कुछ भी हो रहा है, और मध्यस्थता या सुलह की जो भी कोशिशों हो रही हैं वो नई नहीं हैं और न ही आश्चर्यजनक हैं. पिछले कुछ वर्षों में मध्यस्थता के गुप्त और गंभीर प्रयास हुए. हमने दबाव का सामना किया लेकिन हम अड़े रहे. उन्होंने साफ कहा, 'हमारी मांग स्पष्ट है- किसास यानी बदला और कुछ भी नहीं.'
उन्होंने आगे कहा कि फांसी अभी टाल दी गई है. हमें इसकी उम्मीद नहीं थी, खासकर इसे रोकवाने वाले अच्छी तरह जानते हैं कि हम सुलह के किसी भी रूप या तरीके को ठुकरा देंगे. अब्देल ने ललकारते हुए लिखा है कि कोई भी प्रेशर हमें हिला नहीं पाएगा. खून का सौदा नहीं हो सकता. प्रतिशोध जरूर पूरा होगा.
यमन में 16 जुलाई को निमिषा को फांसी होने वाली थी लेकिन अचानक खबर आई कि फांसी टाल दी गई है. पलक्कड जिले की 38 साल की नर्स प्रिया को एक यमनी नागरिक की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा मिली है. यमन में भारत की राजनयिक मौजूदगी नहीं है क्योंकि वहां काफी समय से गृह युद्ध चल रहा है. केरल की स्थानीय मीडिया के मुताबिक भारतीय अधिकारी यमन के जेल प्रशासन के संपर्क में हैं, जो हूती विद्रोहियों के कंट्रोल में है.
FAQ: भारत में ग्रैंड मुफ्ती कौन हैं?
जवाब: भारत के ग्रैंड मुफ्ती शेख कांतापुरम एपी अबूबकर मुसलियार हैं. उनके दखल पर केरल की नर्स निमिषा प्रिया की यमन में फांसी टली है.
FAQ: क्या यमन में फांसी से बच जाएंगी निमिषा प्रिया?
जवाब: अभी फांसी टली है. पूरा भारत प्रार्थना कर रहा है लेकिन अभी कुछ कह नहीं सकते. ग्रैंड मुफ्ती के दखल पर फांसी टली है, अगर मारे गए यमनी नागरिक का परिवार पैसा लेकर समझौते के लिए राजी होता है तो ही फांसी रद्द हो सकती है.
FAQ: ब्लड मनी क्या होती है?
जवाब: यह ऐसा पैसा होता है जो आरोपी के परिवार या सरकार की तरफ से पीड़ित के परिवार को माफी के बदले दिया जाता है.