रोशनीश क्मानेक
अगस्त 1947 में भारत ने ब्रिटिश राज के पतन के बाद स्वतंत्रता प्राप्त की. इसके साथ ही, पाकिस्तान का जन्म हुआ जब ब्रिटिश शासकों ने देश को दो हिस्सों में बांट दिया. भारत 15 अगस्त को आजादी मिली, जबकि पाकिस्तान को एक दिन पहले 14 अगस्त को…
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में दोनों देशों की तुलना करते हुए भारत को चमचमाती मर्सीडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रंप बताया था. ऐसे में जब दोनों ही देश अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों देश आर्थिक, सामाजिक, सैन्य और दूसरे पैरामीटर्स पर कहां तक पहुंच पाए हैं…
अर्थव्यवस्था की कहानी
अंग्रेजों के आने से पहले भारत दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक था. इतिहासकार एंगस मैडिसन के मुताबिक, 1700 में भारत का विश्व जीडीपी में हिस्सा 24.4 प्रतिशत था. लेकिन ब्रिटिश राज ने भारत की दौलत को लूटा और निचोड़ लिया. ऑक्सफैम की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने 1765 से 1900 के बीच भारत से करीब 64.82 ट्रिलियन डॉलर निकाले. जब वे भारत छोड़कर गए तो मैडिसन के मुताबिक भारत का विश्व जीडीपी में हिस्सा घटकर 1950 में केवल 4.2 प्रतिशत रह गया.
जब ब्रिटिश गए तो भारत और पाकिस्तान को लगभग एक जैसी अर्थव्यवस्था मिली- उपेक्षित और कम निवेश वाली. आंकड़े बताते हैं कि दोनों देश दुनिया के सबसे गरीब देशों में थे.
हालांकि, आज़ादी के तुरंत बाद ही विकास की शुरुआत हुई और शिक्षा, स्वास्थ्य और दूसरे क्षेत्रों में बड़े सुधार हुए. दिलचस्प यह है कि शुरुआती चार दशकों तक पाकिस्तान की विकास दर भारत से तेज़ रही. 1961 से 1980 तक पाकिस्तान की विकास दर लगभग छह प्रतिशत थी, जबकि भारत की दर चार प्रतिशत रही.
लेकिन 1990 के दशक में हालात बदले. भारत ने ‘लाइसेंस-परमिट-कोटा’ सिस्टम खत्म कर दिया, जिससे नौकरशाही के हाथ से ताकत निकली और विकास की तेज़ रफ़्तार शुरू हुई. जीडीपी सात से आठ प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ने लगी. वहीं पाकिस्तान लड़खड़ाने लगा.
आज भारत एक वैश्विक आर्थिक ताकत बन रहा है. जून में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया और उम्मीद है कि 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. विश्व बैंक का कहना है कि भारत की जीडीपी लगभग 3.88 ट्रिलियन डॉलर है, जो पाकिस्तान की 0.37 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से दस गुना ज़्यादा है.
इस बीच पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कर्ज़ और संकट से जूझ रही है. उसे बार-बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मदद लेनी पड़ी है. 2024 में उसे 7 अरब डॉलर का कर्ज़ मिला, जो उसका 24वां पैकेज था.
आज लगभग हर आर्थिक पैमाने पर भारत पाकिस्तान से आगे है. क्रय शक्ति (PPP) के हिसाब से 2023 में पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय 5,439 डॉलर थी, जबकि भारत की लगभग दुगुनी.
व्यापार में भी भारत कहीं आगे है. 2023 में भारत का कुल व्यापार पाकिस्तान से 17 गुना ज़्यादा रहा. विदेशी मुद्रा भंडार में भी भारत और पाकिस्तान के बीच भारी अंतर है. भारत का भंडार 688 अरब डॉलर से ज़्यादा है, जबकि पाकिस्तान का सिर्फ 15 अरब डॉलर के आसपास.
सैन्य शक्ति का प्रदर्शन
आजादी के बाद से दोनों देश लगातार सेना को मज़बूत करने में लगे हैं. दोनों ने चार युद्ध लड़े और कई बार सीमा पर झड़पें हुईं. हाल ही में मई 2025 में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया.
ग्लोबल फायरपावर की 2025 की सैन्य ताकत रैंकिंग में भारत दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है, जबकि पाकिस्तान 12वें स्थान पर है. सिप्री (SIPRI) के मुताबिक, भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा रक्षा खर्च करने वाला देश है. 2024 में भारत ने सेना पर 86 अरब डॉलर खर्च किए, जो जीडीपी का 2.3 प्रतिशत है. पाकिस्तान ने उसी साल 10.2 अरब डॉलर खर्च किए, जो उसके जीडीपी का 2.7 प्रतिशत था.
संख्या के लिहाज़ से भी भारत पाकिस्तान से आगे है. भारत के पास 14.6 लाख सक्रिय सैनिक, 11.5 लाख रिजर्व सैनिक और 25 लाख अर्द्धसैनिक बल हैं. पाकिस्तान के पास 6.54 लाख सक्रिय सैनिक और करीब 5 लाख अर्द्धसैनिक बल हैं.
जमीनी हथियारों में भी भारत आगे है. भारत के पास 4,201 टैंक और 1,48,000 से ज़्यादा बख्तरबंद वाहन हैं, जो पाकिस्तान की तुलना में तीन गुना ज़्यादा हैं.
आसमान में भी भारत की बढ़त है. भारत के पास 2,229 विमान हैं, जिनमें 513 लड़ाकू विमान (जैसे सुखोई-30 एमकेआई, राफेल और तेजस) शामिल हैं. पाकिस्तान के पास 1,399 विमान हैं, जिनमें 328 लड़ाकू विमान (एफ-16 और जेएफ-17 थंडर) शामिल हैं.
दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं. भारत के पास 180 और पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. भारत ‘नो फर्स्ट यूज़’ नीति पर चलता है, जबकि पाकिस्तान पहले इस्तेमाल करने का अधिकार अपने पास रखता है.
लोकतंत्र की राह
आजादी के बाद दोनों देशों ने लोकतंत्र अपनाया. भारत ने अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव 1951-52 में कराया. पाकिस्तान ने पहली बार 1970 में चुनाव कराए, जो 1965 की हार, पश्चिम पाकिस्तान में अशांति और पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली राष्ट्रवाद के बाद हुए.
आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. 2024 के आम चुनाव में 94.5 करोड़ लोग वोट डालने के योग्य थे. पाकिस्तान में लोकतंत्र की राह कठिन रही. 1958-69, 1977-88 और 1998-2008 के बीच देश में लोकतंत्र निलंबित रहा और सत्ता सेना के हाथ में रही. यहां तक कि लोकतांत्रिक दौर में भी सेना और आईएसआई विदेश नीति और सुरक्षा पर नियंत्रण बनाए रखते हैं.
आज भी पाकिस्तान में तख्तापलट की चर्चाएं होती रहती हैं. मौजूदा आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित कर लिया और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नज़दीकी बढ़ा रहे हैं.
महिलाओं की स्थिति
भारत और पाकिस्तान दोनों में लैंगिक असमानता बड़ी समस्या है. लेकिन भारत की स्थिति कहीं बेहतर है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 2024 की रिपोर्ट में भारत 131वें स्थान पर रहा, जबकि पाकिस्तान 148वें पर.
लैंगिक हिंसा दोनों देशों में चिंता का विषय है. पाकिस्तान में 2024 में 24,000 से ज़्यादा अपहरण और अगवा के मामले दर्ज हुए. रोज़ाना औसतन 67 केस सामने आए, लेकिन सज़ा की दर सिर्फ 0.1 प्रतिशत रही. घरेलू हिंसा, ऑनर किलिंग और बलात्कार के हजारों मामलों में भी दोषसिद्धि दर 2 प्रतिशत से कम रही.
भारत में 2022 में 45,000 बलात्कार के मामले दर्ज हुए. इनमें से जिन मामलों का ट्रायल पूरा हुआ, उनमें 27.4 प्रतिशत में सज़ा हुई.
2023 में जॉर्जटाउन इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में महिलाओं की स्थिति के मामले में भारत 177 देशों में 128वें स्थान पर और पाकिस्तान 158वें पर रहा.
खेलों की दुनिया
भारत और पाकिस्तान खेलों के मैदान में भी कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं, खासकर क्रिकेट में. दोनों का मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होता. फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में जब दोनों भिड़े तो मैच को रिकॉर्ड 20.6 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा.
लेकिन प्रदर्शन की बात करें तो भारत पाकिस्तान से आगे है. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारत नंबर एक है, जबकि पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है. ओलंपिक में भी भारत आगे है. भारत ने अब तक 41 पदक जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने कुल 11 पदक हासिल किए हैं.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान ने अलग-अलग रास्ते चुने हैं. दोनों एक जैसी औपनिवेशिक विरासत के साथ शुरू हुए थे, लेकिन आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. दूसरी ओर, पाकिस्तान सेना के प्रभुत्व में जकड़ा हुआ और लगातार संकटों से जूझ रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।