Last Updated:September 19, 2025, 06:56 IST
Today Weather: मानसून के वासी का दौर शुरू हो चुका है. इसके साथ कई राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बिहार-बंगाल, असम समेत दक्षिण और पश्चिम के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के संकेत दिया हैं.

Aaj Ka Muasam: मानसून की वापसी की पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जैसे कि बारिश का दौर खत्म हो गया या फिर अभी और तबाही होनी बाकी है. इसके समय से तीन दिन पहले की वापसी का ठंड पर क्या असर होगा? इस साल ठंड का रूख कैसा होगा? क्या ला-नीना का भारतीय मौसम पर प्रभाव पड़ेगा? साथ ही मानसून की वापसी का किन-किन राज्यों पर असर होगा यानी आसान भाषा में कहें तो किन राज्यों में अभी बारिश होगी? तो सभी के बारे में जानकारी मिलेगी.
मानसून के वापसी के शुरुआत के बाद से ही कई राज्यों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. उत्तराखंड में हाल के दिनों में मूसलाधार बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ मध्य भारत में मानसून की वापसी में देरी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
बंगाल की खाड़ी से हलचल
मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के बचे हुए दिनों में एक के बाद एक कई सिस्टम बंगाल की खाड़ी में डेवलप होंगे. यह सिलसिला पूर्वी, मध्य और पश्चिमी भारत में मानसून को सक्रिय बनाए रखेगा. इसका असर ऐसा होगा कि जहां से मानसून की वापसी हो भी गई है, वहां दोबारा बारिश हो सकती है. वहीं, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर भारत के आसपास डेवलप हो रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मेघलय में 22 सिंतबर तक बारिश की चेतावनी जारी किए हैं.
बिहार में मूसलाधार बारिश
इधर, बिहार में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी और गंगा के मैदानी भाग में डेवलप हो रहे मौसमी सिस्टम को देखते हुए राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी किए हैं. मौसम विभाग ने समस्त पूर्वी और मध्य भारत के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि अगले 5 से 6 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग बिहार के कई जिलों में 20 तारीख, पूर्वी मध्य प्रदेश में 22 सितंबर तक बारिश के संकेत दिए हैं. वही, प्रदेश में बिजली कड़कने के साथ-साथ आंधी तूफान चलने की भी चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में बारिश नहीं
दिल्ली-एनसीआर में सितंबर के पहले हफ्ते के बाद से छिटपुट बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी भारी बारिश के कोई संकेत नहीं है. मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे उत्तर प्रेदेश और उत्तराखंड के लिए चेतावनी जारी किए है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आने वाले कुछेक दिन मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए लोगों को सावधान रहने की चेतवानी जारी की गई है. उत्तराखंड में हाल के दिनों में फ्लैश फ्लड हुए मौसम विभाग ने अतिरिक्त सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.
मुंबई में विकेंड पर बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, मुंबई में पिछले वीकेंड पर तेज बारिश हुई थी, इसके बाद मानसून सुस्त पड़ गया है. मौसम की ऐसी स्थिति पहले से ही अनुमानित थी. एयरपोर्ट वेधशाला (सांताक्रूज) में कल 17 सितंबर को सिर्फ़ 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. इस महीने का बारिश का कुल आंकड़ा 341.4 मिमी के सामान्य स्तर के क़रीब पहुंच चुका है. अब सिर्फ 6 मिमी बारिश और दर्ज होते ही सितंबर का टारगेट पूरा हो जाएगा. अगले एक हफ्ते तक बारिश हल्की और रुक-रुककर ही होगी. कहीं-कहीं थोड़ी देर की मध्यम बारिश संभव है, लेकिन जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 19, 2025, 06:02 IST