खेसारीलाल और उनकी पत्नी 15-15 दिन छपरा में रहेंगे, कहा- अब मैं यहां का निवासी

9 hours ago

Last Updated:October 18, 2025, 11:19 IST

Bihar Chunav Chhapra Vidhansabha Seat : छपरा की राजनीतिक फिज़ा इन दिनों गर्म है. कहीं भोजपुरी स्टार का जलवा तो कहीं ‘बाहरी उम्मीदवार’ को लेकर तंज़. इसी बीच, फिल्म अभिनेता और प्रत्याशी खेसारीलाल यादव ने ऐसा बयान दिया जिसने माहौल में नई गर्माहट ला दी है. मुस्कराते हुए खेसारी ने कहा है कि वह अब छपरा के ही हैं.

खेसारीलाल और उनकी पत्नी 15-15 दिन छपरा में रहेंगे, कहा- अब मैं यहां का निवासीखेसारीलाल यादव ने खुद को छपरा का निवासी बताया.

छपरा. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब नेता बने खेसारीलाल यादव ने बाहरी उम्मीदवार के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वे अब खुद को छपरा का ही निवासी मानते हैं. खेसारी ने बताया कि उन्होंने छपरा में 3 कट्ठा जमीन खरीदी है और अब यहीं अपना घर बनाएंगे. सारण जिले के छपरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने ‘बाहरी उम्मीदवार’ कहे जाने पर अपनी दो टूक रखते हुए कहा कि तीन साल पहले ही उन्होंने सांढा इलाके में तीन कट्ठा जमीन खरीदी थी और अब वहीं अपना घर बनाने जा रहे हैं.

छपरा का निवासी होने का ऐलान

खेसारीलाल यादव ने कहा, जो लोग मुझे बाहरी कहते हैं, उन्हें बता दूं कि अब मैं छपरा का निवासी हूं. मैंने यहां जमीन खरीदी है, यहीं रहूंगा और यहीं लोगों की सेवा करूंगा. खेसारीलाल ने बताया कि सांढा के पास उन्होंने एक तीन कट्ठा का जमीन का टुकड़ा 3 साल पहले खरीदा था, लेकिन अब वह अब उस टुकड़े पर घर बनाएंगे और अपना वक्त छपरा में भी बिताएंगे. उनके इस बयान के बाद स्थानीय राजनीति में नई चर्चा शुरू हो गई है.

छपरा में फिल्म सिटी की संभावनाएं

खेसारीलाल यादव ने कहा कि छपरा में फिल्म निर्माण की भी काफी संभावनाएं हैं और बिनटोलिया के पास काफी जमीन है, जहां फिल्म सिटी निर्माण की संभावना है. उन्होंने कहा कि परिवार और काम के बीच उन्हें तालमेल बैठना आता है और अब उनके साथ राजनीति भी जुड़ गई है तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, वह जानते हैं कि जनता के बीच भी कैसे रहना है. खेसारीलाल यादव के प्रशंसक इसे छपरा से उनके गहरे जुड़ाव का संकेत मान रहे हैं.

छपरा में समय बिताने का खेसारी का प्लान

खेसारी ने कहा कि वे और उनकी पत्नी बारी-बारी से छपरा में रहेंगे ताकि जनता से सीधा संपर्क बना रहे. खेसारीलाल यादव का कहना है कि वह 15 दिन और उनकी पत्नी 15 दिन छपरा में समय देंगी. खेसारीलाल यादव का यह बयान छपरा की सियासत में नई लहर पैदा कर गया है. हालांकि, इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी राखी गुप्ता ने छपरा में 15 दिन समय बिताने वाले खेसारीलाल के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि 15 दिन वाला विधायक चाहिए या एक महीने वाला यह जनता को समझना होगा.

समर्थकों और विरोधियों के रिएक्शन जानिए

बहरहाल, समर्थक इसे दिल से जुड़ाव बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे चुनावी रणनीति कह रहे हैं. वहीं, खेसारीलाल ने पलटवार करते हुए कहा, मेरे पास परिवार, फिल्म और राजनीति-तीनों को संतुलित करने की क्षमता है. छपरा में फिल्म सिटी की संभावनाएं हैं और मैं इसे हकीकत बनाने के लिए काम करूंगा. अब देखना यह है कि खेसारीलाल का यह छपरा से दिली रिश्ता वोट में कितना तब्दील होता है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

October 18, 2025, 11:19 IST

homebihar

खेसारीलाल और उनकी पत्नी 15-15 दिन छपरा में रहेंगे, कहा- अब मैं यहां का निवासी

Read Full Article at Source