गांधी जी का प्रिय भजन और वैज्ञानिक की मधुर वाणी – सब हो गए नतमस्तक!

6 hours ago

X

title=

गांधी जी का प्रिय भजन और वैज्ञानिक की मधुर वाणी – सब हो गए नतमस्तक!

Last Updated:May 23, 2025, 20:52 IST देशवीडियो

वीडियो में दिख रही महिला का नाम योवानी नायडू है जो दक्षिण अफ्रीका में भारत के वाणिजय दूतावास में कार्यरत है. वो एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और गायिका भी हैं. भारतीय मूल की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने में योवानी अहम भूमिका निभा रही हैं. भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सांस्कृतिक संबंधों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हाल ही में भारत आए दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल के एक विशेष कार्यक्रम में योवानी ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो बेहद भावपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया.

homevideos

गांधी जी का प्रिय भजन और वैज्ञानिक की मधुर वाणी – सब हो गए नतमस्तक!

Read Full Article at Source