गाजा जंग में भूख से 124 मौत, इनमें 81 बच्चे:एक बिस्किट पैकेट ₹750 में मिल रहा, लोग नमक खाकर भूख मिटा रहे

5 hours ago
गाजा में पिछले एक महीने में भूख से 40 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 16 बच्चे हैं। - Dainik Bhaskar

गाजा में पिछले एक महीने में भूख से 40 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 16 बच्चे हैं।

गाजा में इजराइल-हमास जंग को शुरू हुए 22 महीने हो चुके हैं। अब तक इस लड़ाई की वजह से 124 लोग भूख से मारे गए हैं, जिनमें से 81 बच्चे हैं। जुलाई महीने में ही भूख से 40 लोगों की मौत हुई, इनमें 16 बच्चे हैं।

गाजा में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों ने बताया कि वहां 50 ग्राम के बिस्किट की कीमत 750 रुपए है। नकद पैसे निकालने के लिए 45% तक कमीशन देना पड़ता है।

हालात इतने खराब हैं कि लोग नमक खाकर और पानी पीकर काम चला रहे हैं। एक पत्रकार ने बताया कि 21 माह में उनका वजन 30 किलो घट गया, वे थकान, चक्कर से जूझते हैं।

लगातार बढ़ रही कुपोषण से मरने वालों की संख्या

दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े नासिर अस्पताल में काम करने वाले एक हेल्थ अधिकारी का कहना है कि गाजा में सभी भुखमरी के संकट से जूझ रहे हैं। कुपोषण से मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

उनका कहना है कि गाजा में जब युद्ध शुरू हुआ तो अस्पताल से सबसे ज्यादा संख्या हवाई हमलों में घायल होने वाले लोगों की होती थी, लेकिन अब उनकी जगह कुपोषण के शिकार बच्चों ने ले ली है। वहीं, UN का कहना है कि गाजा में एक तिहाई आबादी को कई दिनों में एक बार भोजन नसीब हो रहा है।

Read Full Article at Source