Last Updated:March 30, 2025, 20:07 IST
Shirdi Sai Baba News: शिर्डी साई बाबा संस्थान ने भक्तों के लिए पांच लाख तक का बीमा कवरेज अनिवार्य किया है. दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक है. गुड़ी पड़वा पर शिर्डी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.

शिर्डी साई बाबा संस्थान ने बड़ा निर्णय लिया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
शिर्डी साई बाबा संस्थान ने 5 लाख तक का बीमा कवरेज अनिवार्य किया.दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक है.गुड़ी पड़वा पर शिर्डी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.न्यूज18 मराठी
शिर्डी: शिर्डी में साई बाबा के दर्शन के लिए देशभर से भक्त आते हैं. ‘सबका मालिक एक है’ कहने वाले साई बाबा के भक्तों में अमीर से लेकर गरीब तक सभी शामिल होते हैं. कभी-कभी साई बाबा के दर्शन के लिए आते समय अप्रिय घटनाएं हो जाती हैं. घर से निकलने के बाद साई मंदिर में दर्शन करने तक अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो संबंधित व्यक्ति या उसके परिवार को अब पांच लाख तक का बीमा संरक्षण मिलेगा.
शिर्डी साई बाबा संस्थान ने बड़ा निर्णय लिया है. साई भक्तों को दर्शन के लिए आने से पहले साई संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पंजीकरण करना अनिवार्य है. घर से निकलने के बाद साई मंदिर में दर्शन करने तक अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो संबंधित व्यक्ति या उसके परिवार को पांच लाख तक का बीमा कवरेज मिलेगा. संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने यह जानकारी दी.
शिर्डी साई बाबा संस्थान ने कहा कि भक्त साई बाबा के दर्शन के लिए आएंगे, उन्हें दर्शन के लिए निकलने से पहले साई बाबा संस्थान की ऑनलाइन वेबसाइट पर पंजीकरण करना आवश्यक है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि भक्त साई बाबा के दर्शन के लिए ही आ रहे हैं. इसलिए साई भक्तों से अनुरोध है कि शिर्डी में साई बाबा के दर्शन के लिए आने से पहले साई बाबा संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करें.
गुड़ी पड़वा पर शिर्डी में भक्तों उत्साह
इस बीच साई की शिर्डी में मराठी नववर्ष और गुड़ी पड़वा का उत्साह देखा गया. साई मंदिर के स्वर्ण कलश पर पारंपरिक तरीके से गुड़ी स्थापित की गई. साई बाबा की मूर्ति को करोड़ों रुपये के आभूषणों के साथ-साथ शक्कर की माला पहनाई गई है. मराठी नववर्ष और गुड़ी पड़वा के अवसर पर शिर्डी में साई भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 30, 2025, 20:07 IST