गोवा क्‍लब में कैसे लगी आग? जानें डिटेल्स; मालिक की तलाश में दिल्ली आएगी पुलिस

8 hours ago

Last Updated:December 07, 2025, 20:25 IST

Goa Night Club Fire: पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने अरपोरा-नागोवा पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर को भी हिरासत में लिया है, जिन्होंने 2013 में परिसर के लिए व्यापार लाइसेंस जारी किया था.

गोवा के नाइटक्‍लब में कैसे लगी आग? CM प्रमोद सावंत ने शेयर की डिटेल्सगोवा पुलिस ने ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के दो मालिकों और उसके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि अरपोरा के वागाटोर समुद्र तट पर स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के अंदर पटाखे फोड़ने की वजह से आग लगी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने पहले कहा था कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी, लेकिन सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आग अरपोरा क्लब के अंदर फोड़ दिए गए इलेक्ट्रिकल पटाखों की वजह से लगी थी.

सावंत ने रिपोर्टर्स से कहा, “शुरुआती जांच के मुताबिक, क्लब के अंदर कुछ इलेक्ट्रिकल पटाखे फोड़ने की वजह से आग लगी. कुछ लोग बाहर आ गए, लेकिन कुछ नहीं आ सके, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. पूरी जांच की जा रही है, और एक हफ्ते में रिपोर्ट मिल जाएगी. आज ही कुछ लोगों को सस्पेंड कर दिया जाएगा. संबंधित अधिकारियों को भी सजा दी जाएगी.”

मुख्यमंत्री सावंत ने बताया कि गोवा नाइटक्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत के मामले में मुख्य महाप्रबंधक सहित तीन अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही गोवा सरकार ने नाइट क्लब अग्निकांड की जांच के लिए समिति गठित की है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

‘आग क्लब की पहली मंजिल पर लगी’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आग की घटना से उत्पन्न स्थिति की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘सभी छह घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिल रही है. मैंने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग क्लब की पहली मंजिल पर लगी थी और भीड़भाड़ होने एवं छोटे दरवाजों के कारण ग्राहक बाहर नहीं निकल सके. उन्होंने कहा, “कुछ लोग ग्राउंडफ्लोर की ओर भागे और वहीं फंस गए.”

मृतकों में चार टूरिस्ट और 14 स्टाफ
नाइट क्लब में शनिवार आधी रात के बाद आग लग गई. यह नाइट क्लब राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा में स्थित है. यह पार्टी स्थल पिछले साल ही खुला था. पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार पर्यटक और 14 कर्मचारी शामिल हैं, जबकि शेष सात की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

क्लब मालिक के खिलाफ FIR
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई’ को बताया, “पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.” पुलिस ने अरपोरा-नागोवा पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर को भी हिरासत में लिया, जिसने 2013 में कैम्पस के लिए व्यापार लाइसेंस जारी किया था.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Panaji,North Goa,Goa

First Published :

December 07, 2025, 20:05 IST

homenation

गोवा के नाइटक्‍लब में कैसे लगी आग? CM प्रमोद सावंत ने शेयर की डिटेल्स

Read Full Article at Source