घर के अंदर घुसते ही दरवाजा किया लॉक, फिर आने लगी चीखने की आवाज

4 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 12:26 IST

Odisha News: ओडिशा के फकीर मोहन यूनिवर्सिटी कैंपस में एक ऐसा वाकया हुआ है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठने लगा है.

घर के अंदर घुसते ही दरवाजा किया लॉक, फिर आने लगी चीखने की आवाजयूनिवर्सिटी कैंपस में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की पत्‍नी के साथ रेप का प्रयास किया गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

बालासोर (ओडिशा). फकीर मोहन विश्वविद्यालय परिसर में एक महिला से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार दोपहर की है, जब एक व्यक्ति गैस सिलेंडर मैकेनिक बनकर असिस्टेंट प्रोफेसर के सरकारी क्वार्टर में घुसा और उनकी पत्नी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान शंकर पात्रा के रूप में हुई है, जो बालासोर जिले के नीलगिरी इलाके का रहने वाला है. शनिवार को वह असिस्टेंट प्रोफेसर के घर पहुंचा और खुद को एलपीजी सिलेंडर मैकेनिक बताते हुए सिलेंडर की जांच करने की बात कही. महिला ने दरवाजा खोला तो वह अंदर घुस आया और दरवाजा बंद कर महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की. हालांकि, महिला ने साहस दिखाते हुए खुद को एक अन्य कमरे में बंद कर लिया और फोन पर अपने पति को घटना की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने शोर मचाया, जिसे सुनकर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी को काबू में किया.

कैंपस में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

इसके बाद आरोपी को रेमुना थाना पुलिस को सौंप दिया गया. महिला के पति, जो कि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनाव व्याप्त हो गया है. परिसर में स्थित महिलाओं के हॉस्टल और स्टाफ क्वार्टर के लोग डरे हुए हैं. छात्रों और शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की मांग की है.

सुरक्षा व्‍यवस्‍था की होगी समीक्षा

फकीर मोहन विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Bhubaneswar,Khordha,Odisha

homenation

घर के अंदर घुसते ही दरवाजा किया लॉक, फिर आने लगी चीखने की आवाज

Read Full Article at Source