घर खरीदना है तो जल्‍दी कीजिए, हर साल बढ़ने वाला है तगड़ा दाम

2 hours ago

Last Updated:November 06, 2025, 20:12 IST

House Price Hike : सीआईआई की मानें तो आने वाले कुछ साल में मकानों की कीमतें सालाना 10 फीसदी से भी ज्‍यादा तेजी से बढ़ सकती हैं. हालांकि, इस बढ़ोतरी के बावजूद मकानों की बिक्री लगातार बढ़ने की संभावना है.

घर खरीदना है तो जल्‍दी कीजिए, हर साल बढ़ने वाला है तगड़ा दाममकानों की कीमतें हर साल 10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं.

नई दिल्‍ली. घर खरीदारों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी अपना मकान खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो जरा जल्‍दी कीजिए. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने बताया है कि आने वाले कुछ वर्षों में हर साल घर की कीमतों में तगड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में मकान की कीमतें हर 10 साल में दोगुना हो सकती हैं.

सीआईआई और कोलियर्स की संयुक्‍त रिपोर्ट में कहा गया है कि बेहतर मांग के कारण अगले कुछ वर्षों में घरों की कीमतों में सालाना 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है. उद्योग निकाय सीआईआई और रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने गुरुवार को एक सम्मेलन में ‘रियल एस्टेट 2047: बिल्डिंग इंडिया ग्रोथ फ्यूचर कॉरिडोर’ शीर्षक वाली एक रिपोर्ट जारी की है.

कीमत के साथ बिक्री भी बढ़ेगी
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वार्षिक बिक्री वर्तमान तीन-चार लाख इकाई से बढ़कर साल 2047 तक 10 लाख इकाई हो सकती है. यह रिपोर्ट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की उप सचिव हरलीन कौर ने जारी की. रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ते आय के स्तर, जनसांख्यिकीय बदलाव और प्रगतिशील आवास नीतियों के कारण वार्षिक बिक्री संभावित रूप से दोगुनी होकर साल 2047 तक 10 लाख इकाइयों तक पहुंच सकती है.

डिमांड की वजह से ही बढ़ रही कीमत
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि बढ़ती कमाई, शहरी प्रवास और प्रीमियम आवास की मांग के कारण अगले कुछ वर्षों में औसत संपत्ति की कीमतों में सालाना 5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. अगर इसी अनुमान के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले 10 साल में ही मकान की कीमत दोगुनी हो जाएगी. इसका मतलब है कि अभी जो मकान 1 करोड़ का है, वह बढ़कर 2 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा.

तीसरी तिमाही में 20 फीसदी गिरावट
संपत्ति सलाहकार फर्म का कहना है कि साल 2025 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश के प्रमुख 7 शहरों में मकानों की बिक्री 20 फीसदी गिरकर 96,285 रही है. अगर साल 2022 के आंकड़े देखें तो तीसरी तिमाही में 3.64 लाख मकान बिके थे. इतना ही नहीं, अगर कीमतों में बढ़ोतरी का आंकड़ा देखें तो देश के प्रमुख 8 शहरों में 19 फीसदी तक इजाफा हुआ है. रियल एस्‍टेट जानकारों का कहना है कि कीमतों में इतनी बढ़ोतरी की वजह से ही बिक्री में गिरावट दिख रही है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 06, 2025, 20:12 IST

homebusiness

घर खरीदना है तो जल्‍दी कीजिए, हर साल बढ़ने वाला है तगड़ा दाम

Read Full Article at Source