Last Updated:September 02, 2025, 07:27 IST
हिसार के हुड्डा सेक्टर-6 में पांच चोरों ने घर में घुसकर घेवर और शराब का आनंद लिया, फिर हजारों रुपये नकद और लाखों के गहने चुराकर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है.

हिसार. हरियाणा के हिसार में चोरी का एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां पर चोरों ने घर में घुसने के बाद आराम से मदिरापान और घेवर का लुत्फ लिया और फिर पैसे और गहने चुरा कर ले गए. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, हिसार जिले के हांसी शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हुड्डा सेक्टर-6 का है, जहां बीते रविवार अलसुबह अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. यही नहीं, चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने घर में रखा घेवर खाया और शराब पीकर फरार हो गए.
घटना का पता तब चला जब सोमवार सुबह मकान मालिक घर लौटे और दरवाजा खुला पाया. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.जानकारी के मुताबिक बीते रविवार अलसुबह करीब 2 बजे पांच युवक घर की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए. बैठक की खिड़की खोलकर वे घर में घुसे और घंटों तक अंदर डटे रहे. इस दौरान उन्होंने आलमारी और दराजों को खंगाल डाला. घर के अंदर रखा हजारों रुपये नकद और लाखों के गहने चोरी कर लिए. इसके साथ ही चोरों ने फ्रिज में रखा देशी घी का घेवर खाया और फिर घर में रखी शराब भी पी डाली. करीब दो घंटे घर में रहने के बाद उन्होंने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को दीवार की ओर मोड़ा और सुबह लगभग 4 बजे फरार हो गए.
घर पर नहीं था मकान मालिक और परिवार
वारदात के समय मकान मालिक और परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे. सोमवार सुबह जैसे ही वे घर लौटे तो खिड़की खुली देखकर शक हुआ. अंदर पहुंचे तो पूरा सामान बिखरा मिला. तुरंत डायल-112 पर सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घर का मुआयना किया. मकान मालिक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर साफ हुआ कि चोरों की संख्या लगभग पांच थी, जो दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए थे. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है. मकान मालिक के अनुसार चोरी में हजारों की नकदी और लाखों रुपये के आभूषण चले गए हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Hisar,Hisar,Haryana
First Published :
September 02, 2025, 07:27 IST