घर लेना है? NCR के इस शहर में आ रही सबसे बेहतरीन टाउनशिप! दिल हो जाएगा खुश

6 hours ago

Last Updated:August 07, 2025, 20:26 IST

GDA Indirapuram extension township big update: गाजियाबाद में सबसे बेस्‍ट कही जाने वाली आवासीय योजना इंदिरापुरम से भी बेहतरीन टाउनश‍िप अब बनने जा रही है. जीडीए गाजियाबाद विस्‍तार नाम से नई टाउनशिप विकसित करने जा...और पढ़ें

घर लेना है? NCR के इस शहर में आ रही सबसे बेहतरीन टाउनशिप! दिल हो जाएगा खुशगाजियाबाद में इंदिरापुरम विस्‍तार नाम से नई टाउनशिप बन रही है.

Indirapuram Vistar Township Latest Update: एनसीआर में एक घर बनाने का सपना है और उसे पूरा करने जा रहे हैं तो थोड़ा सा ठहर जाइए.जल्दी ही आपके सपनों का घर आपके सामने हो सकता है. एनसीआर के गाजियाबाद में सबसे बेहतरीन टाउनशिप का ऐलान हो गया है और जल्द ही इस पर काम शुरू होने वाला है. यह टाउनशिप अभी तक गाजियाबाद के सबसे अच्छे कहे जाने वाले इंदिरापुरम आवासीय इलाके से भी अच्छी होगी. वहीं इसमें छोटे से लेकर बड़े साइज के प्लॉट उपलब्ध होंगे.

बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब इंदिरापुरम के पास एक नई और आधुनिक टाउनशिप ‘इंदिरापुरम विस्तार’ के नाम से विकसित करने जा रहा है. लगभग 93 हेक्टेयर (230 एकड़) जमीन पर फैली इस योजना में रिहायशी प्लॉट्स, ग्रुप हाउसिंग, वाणिज्यिक स्थल और तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी. इस टाउनशिप का मुख्य उद्देश्य इंदिरापुरम जैसा एक और सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर बसाना है, ताकि तेजी से बढ़ती आबादी को राहत मिल सके और लोगों को किफायती दामों पर घर मिल सकें.

जीडीए ने शुरू की योजना की तैयारी
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने ‘इंदिरापुरम विस्तार’ योजना को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इंजीनियरिंग और प्लानिंग टीम के साथ बैठक कर ले-आउट प्लान पर चर्चा की है और जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं.यह परियोजना तीन हिस्सों में विकसित की जाएगी, जिससे कार्य को चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जा सके.

ऐसे होगा काम
39 हेक्टेयर जमीन पर कोई विवाद नहीं है, इसलिए यहां सबसे पहले काम शुरू किया जाएगा.

12 हेक्टेयर भूमि पहले से आवंटित की जा चुकी है, लेकिन अब इसका ले-आउट दोबारा तैयार होगा.

42 हेक्टेयर भूमि पर कुछ कानूनी विवाद हैं, जिन्हें हल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आम लोगों के लिए सुनहरा अवसर
यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो इंदिरापुरम जैसे क्षेत्रों में बढ़ती कीमतों के कारण घर नहीं खरीद पा रहे हैं. इस नई टाउनशिप में 100 वर्ग मीटर से लेकर बड़े आकार के प्लॉट आम नागरिकों के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि बिल्डर्स और हाउसिंग सोसाइटी के लिए ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें 

कभी प्रदूषण के लिए हुआ बदनाम! अब इस शहर में घर खरीदने की मची होड़

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी टाउनशिप
इंदिरापुरम विस्तार में वह सब कुछ होगा जो एक आदर्श और स्मार्ट सिटी में होना चाहिए. इसमें चौड़ी सड़कों के साथ व्यवस्थित सीवरेज सिस्टम, 24 घंटे बिजली-पानी की सुविधा, ग्रीन बेल्ट, स्कूल, हॉस्पिटल, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, पार्क और सामुदायिक केंद्र शामिल होंगे.

कनेक्टिविटी और विकास के नए अवसर
यह नई टाउनशिप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से अच्छी तरह जुड़ी होगी, जिससे दिल्ली, नोएडा और मेरठ जैसे शहरों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. इसके अलावा, निर्माण कार्य और व्यवसायिक गतिविधियों से हजारों लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.

घर खरीदारों और रियल एस्टेट सेक्टर की होगी बल्ले- बल्ले
मिगसन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर यश मिगलानी का कहना है कि इंदिरापुरम विस्तार जैसी योजनाएं न केवल रियल एस्टेट सेक्टर को नई दिशा देती हैं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी घर खरीदने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं.जीडीए का यह कदम शहर के संतुलित विकास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है.

वहीं काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी ने कहा कि यह टाउनशिप इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और हरित क्षेत्र के संतुलन के साथ विकसित की जा रही है.
अंसल हाउसिंग के डायरेक्टर कुशाग्र अंसल ने बताया कि जीडीए द्वारा सुझाया गया मास्टरप्लान स्मार्ट सिटी की अवधारणा को मजबूत करता है. चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट और आधुनिक सुविधाएं इस योजना को भविष्य के शहरी विकास का मॉडल बना देंगी.
जबकि एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम व अन्य क्षेत्रों में इस तरह की योजनाओं की लंबे समय से जरूरत थी. इंदिरापुरम विस्तार योजना से न केवल रियल एस्टेट को मजबूती मिलेगी, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार और निवेश के नए अवसर भी मिलेंगे.

इंदिरापुरम विस्तार योजना न सिर्फ गाजियाबाद की रियल एस्टेट जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि शहर को एक नई पहचान भी देगी. यह पहल मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए घर का सपना पूरा करने की दिशा में एक बड़ा और ठोस कदम साबित होगी.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

August 07, 2025, 20:26 IST

homebusiness

घर लेना है? NCR के इस शहर में आ रही सबसे बेहतरीन टाउनशिप! दिल हो जाएगा खुश

Read Full Article at Source