'घोटालेबाज कभी बिहार की पहली पसंद नहीं हो सकते', JDU के निशाने पर कौन?

1 month ago

Last Updated:March 02, 2025, 17:06 IST

Bihar Politics: बिहार में तकरीबन 8 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन प्रदेश की सियासत अभी से गरमाने लगी है. RJD नेता तेजस्‍वी यादव के सोशल मीडिया पोस्‍ट पर जेडीयू के दिग्‍गज नेता ने तीखी प्रतिक्रिया व...और पढ़ें

'घोटालेबाज कभी बिहार की पहली पसंद नहीं हो सकते', JDU के निशाने पर कौन?

बिहार में अभी से ही विधानसभा चुनाव की सियासत गरमाने लगी है. (फाइल फोटो/PTI)

हाइलाइट्स

तेजस्‍वी यादव के ट्वीट पर सियासत गरमा गई हैजेडीयू के दिग्‍गज नेता ने करारा जवाब दिया हैबिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं

पटना. हिन्‍दी हार्टलैंड के प्रमुख राज्‍य बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. तकरीबन 8 महीने के बाद चुनाव होने हैं, लेकिन सियासी हलचल अभी से ही बढ़ गई है. शब्‍दों बाण चलाए जाने लगे हैं. जनता से सीधा संपर्क साधने और ग्रासरूट तक अपने एजेंडे को पहुंचाने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में बड़ी रैली कर चुनावी टोन भी सेट कर दिया है. पीएम मोदी के मंच पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही प्रदेश के तमाम दिग्‍गज नेता भी मौजूद थे. वहीं, सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमर भी सुर्खियां बटोरने लगे हैं. इन सब गतिविधियों के बीच RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्‍ट शेयर किया है, जिसपर सियासी तीर चलने शुरू हो गए हैं.

First Published :

March 02, 2025, 17:06 IST

homebihar

'घोटालेबाज कभी बिहार की पहली पसंद नहीं हो सकते', JDU के निशाने पर कौन?

Read Full Article at Source