/
/
/
चंडीगढ़ नगर निगम में जोरदार हंगामा, कांग्रेस और BJP पार्षदों में खूब हुई हाथापाई, आखिर क्या है वजह
चंडीगढ़. चंडीगढ़ नगर निगम की इस साल की अंतिम बैठक शुरू होते ही हंगामा होने लगा. सदन में मनोनीत पार्षद अनिल मसीह को लेकर एक बार फिर सदन में हंगामा हुआ. सदन में हाथापाई तक की नौबत आ गई. सदन में हाथापाई के बाद मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा अब हाथापाई पर उतर आई है. सदन में कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत गापी के साथ हाथापाई हुई थी. सदन में हुई हाथापाई के बाद भाजपा के सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत संधू और पार्षद कंवर राणा ने कहा कि नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हो रहा है. सदन में पार्षदों में जमकर हाथापाई हुई.
सूत्रों के मुताबिक सदन में पार्षद लड़ते हुए नजर आए. सत्ता पक्ष के पार्षद नॉमिनेटेड पार्षद अनिल मसीह को वोट चोर कह रहे थे. इस पर मामला गर्मा गया और हाथापाई तक होती नजर आई. अनिल मसीह वेल में आकर बोले राहुल गांधीं भी जमानत पर हैं. बताया गया कि सारा मामला बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से जुड़ा था. सदन में अमित शाह के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित कराने की कोशिश की गई थी. वहीं गुरप्रीत गापी ने कहा कि उनके हाथ से पोस्टर खींचे जा रहे थे तब विवाद बढ़ा.
जिस पर कांग्रेस प्रेसीडेंट एचएस लकी भी बोले यह लोकतंत्र की हत्या है. कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत गापी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान का मामला उठाया. जिस पर भाजपा के पार्षद सदन के वेल में आकर कर हंगामा करने लगे. भाजपा पार्षदों ने कहा कि कांग्रेस कह रही कि आपने अपमान किया. इस पर कामकाज शुरू होते ही सदन में हंगामा हो गया. कांग्रेस और आप पार्षदों ने सदन में बिजली के निजीकरण को लेकर सवाल उठाए.
कांग्रेस की खुल गई पोल, चुनाव आयोग ने बता दिया महाराष्ट्र की 50 सीटों पर अचानक कैसे बढ़ गए वोटर
बीजेपी के मनोनीत पार्षद अनिल मसीह के पोस्टर सदन में दिखाए गए. अनिल मसीह ने कहा कि मैं मानसिक रूप से बीमार हूं, मेरा पीजीआई से इलाज चल रहा है. मेरा केस सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तो ये सदन में ऐसा नहीं बोल सकते. इसी साल जनवरी में चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर को विजेता घोषित किया गया था. उस दौरान पीठासीन अधिकारी रहे अनिल मसीह पर आरोप लगा था कि उन्होंने 8 मतपत्रों से छेड़छाड़ की और वोटों को अवैध घोषित कर दिया. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और नतीजे को अवैध घोषित किया गया. फिर आप के कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया गया.
Tags: Chandigarh, Chandigarh latest news, Chandigarh news
FIRST PUBLISHED :
December 24, 2024, 16:17 IST