चक्कर आया, धड़ाम से गिरी और मौत! फिर बहन के साथ जो हुआ, जानकर दिल दहल जाएगा

22 hours ago

Last Updated:April 18, 2025, 19:21 IST

Gujarat News Today: गुजरात के वलसाड में हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित दो बहनों की एक ही दिन सिविल अस्पताल में कुछ मिनटों के अंतर पर मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई और जिले में चर्चा का विषय बन गई है. एक बहन की...और पढ़ें

चक्कर आया, धड़ाम से गिरी और मौत! फिर बहन के साथ जो हुआ, जानकर दिल दहल जाएगा

यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. (AI Picture)

हाइलाइट्स

गुजरात के वलसाड में यह घटना आज सुबह हुई.दोनों बहने सिविल अस्‍पताल में इलाज कराने पहुंची थी.एक बहन की मौत के बाद दूसरी ने भी सदमे में दम तोड़ दिया.

Gujarat News Today: गुजरात के वलसाड में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, दो बहने हाई ब्‍लड प्रेशर की परेशानी के बाद सिविल अस्‍पताल पहुंची. उनका लंबे वक्‍त से अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. इसी बीच एक बहन अचानक चक्‍कर खाते हुए जमीन पर गिर गई. इससे पहले डॉक्‍टर उनकी मदद कर पाते, बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. बहन का दुनिया छोड़ने का गम दूसरी बहन को इस कदर लगा कि उन्‍होंने भी तुरंत ही अपने प्राण त्‍याग दिए. दोनों बहनों की मौत का मामला इस वक्‍त चर्चा का विषय बना हुआ है.

इलाज और दवा के लिए आईं दो बुजुर्ग बहनों की एक ही दिन, कुछ मिनटों के अंतर पर मौत हो गई. घटना सामने आने के बाद पूरे अस्‍पताल में हड़कंप मच गया. वलसाड सिविल अस्पताल में हुई इस घटना में दोनों बहनों की मौत का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. दोनों बहनों को हाई-ब्‍लड प्रेशर की शिकायत थी, इसलिए उनका इलाज पिछले कुछ समय से वलसाड सिविल अस्पताल में चल रहा था. आज सुबह हमेशा की तरह वे घर से रिक्शे में सवार होकर वलसाड सिविल अस्पताल पहुंची थी.

दोनों बहनों ने साथ तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक इस दौरान एक बहन को चक्कर आ गया. जिसके चलते वो सिविल अस्पताल की लॉबी में गिर पड़ीं. अस्पताल के स्टाफ व्हीलचेयर लाकर उन्‍हें तुरंत डॉक्‍टर के पास लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल स्‍टाफ ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपनी बहन की मौत के गम में थोड़ी देर बाद दूसरी बहन की मौत भी हो गयी. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच की और उन्‍हें भी मृत घोषित कर दिया. वलसाड सिविल अस्पताल पहुंचते ही दोनों बहनों की मौत हो जाने से यह घटना जिले में चर्चा का केंद्र बन गई है.

First Published :

April 18, 2025, 19:21 IST

homegujarat

चक्कर आया, धड़ाम से गिरी और मौत! फिर बहन के साथ जो हुआ, जानकर दिल दहल जाएगा

Read Full Article at Source