Maldah News: मालदह में 'दाना' चक्रवात के कारण गहरा निम्न दबाव बना है, जिससे पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है. किसानों को उचित देखभाल के लिए सलाह दी जा रही है ताकि शीतकालीन सब्जियों की फसल सुरक्षित रह सके.
Local18Last Updated :October 26, 2024, 20:54 ISTWritten byShikhar Shukla
01
मालदह: 'दाना' चक्रवात के प्रभाव से क्षेत्रों में गहरा निम्न दबाव बना है. पिछले तीन दिन से क्षेत्रों में बारिश हो रही है. यह शीतकालीन सब्जी की खेती का मौसम है. मालदह में किसान सब्जियों के बीज बो चुके हैं.
02
कुछ किसान बीजतला बना रहे हैं, जबकि कुछ बीजतले से पौधे निकालकर रोप रहे हैं. इस समय बारिश होने से पौधों के नष्ट होने का खतरा है. पर्याप्त धूप न मिलने पर पौधों में फफूंदी लगने की संभावना है. इसलिए इस बारिश से शीतकालीन सब्जियों की उचित देखभाल की आवश्यकता है.
03
जिला उद्यान पालन विभाग की ओर से किसानों को सब्जी की खेती में उचित देखभाल के लिए सलाह दी जा रही है. मुख्य रूप से इस समय बंदगोभी, फूलगोभी, बैंगन, टमाटर, ब्रोकोली, पालक समेत कई सब्जियाँ मालदह जिले में उगाई जाती हैं.
04
बारिश से बीजतले को बचाने के लिए ऊँची भूमि तैयार करनी होगी. बीजतले में पानी न जमा हो, इस बात का ध्यान रखना होगा. यहां तक कि पौधों की जड़ में भी पानी न जमा हो, यह सुनिश्चित करना जरूरी है.
05
बारिश से बीजतले को बचाने के लिए पॉलीथिन की छतरी बनानी होगी. इससे सीधे बारिश नहीं पड़ेगी और पौधे सुरक्षित रहेंगे.