चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है... 22 दिन बाद वैष्णो देवी यात्रा शुरू

2 hours ago

Last Updated:September 17, 2025, 07:04 IST

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है... 22 दिन बाद वैष्णो देवी यात्रा शुरूमाता वैष्‍णो देवी की यात्रा 22 दिनों के बाद से फिर शुरू हो गई है.

Vaishno Devi Yatra: नवरात्रि से ठीक पहले लाखों-करोड़ों भक्‍तों के लिए आखिरकार माता वैष्‍णो देवी का बुलावा आ गया है. अर्धकुंवारी में लैंडस्‍लाइड की वजह से व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ था, जिसके बाद माता वैष्‍णो देवी यात्रा मार्ग को बंद कर दिया गया था. पिछले तीन सप्‍ताह से भी ज्‍यादा समय से यात्रा मार्ग को दुरुस्‍त करने का काम चल रहा था. पुनर्निर्माण के काम में जुटे अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रयास रंग लाया और नवरात्रि से ठीक पहले माता वैष्‍णो देवी मार्ग को बहाल कर दिया गया है. 22 दिन के विराम के बाद शुरू हुई यात्रा को लेकर भक्‍तों में खास उत्‍साह देखा जा रहा है. आधार शिविर कटरा स्थित रजिस्‍ट्रेशन काउंटर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Reasi,Jammu and Kashmir

First Published :

September 17, 2025, 07:03 IST

homenation

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है... 22 दिन बाद वैष्णो देवी यात्रा शुरू

Read Full Article at Source