Last Updated:November 17, 2025, 13:47 IST
Karnataka News: बेलगावी के रानी चन्नम्मा मिनी चिड़ियाघर में संदिग्ध बैक्टीरियल संक्रमण के कारण 28 काले हिरणों की मौत हो गई. वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने तुरंत जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई और बाकी जानवरों को प्रभावित बाड़े से अलग रखने का आदेश दिया.
बेलगावी मिनी चिड़ियाघर में 28 काले हिरणों की मौतKarnataka News: कर्नाटक के बेलगावी में रानी चेन्नम्मा मिनी चिड़ियाघर में पिछले तीन दिनों में संदिग्ध बैक्टीरियल संक्रमण के कारण 28 काले हिरणों की मौत ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है. 34 एकड़ में फैले इस चिड़ियाघर में लगभग 200 जानवर हैं. इनमे बाघ, शेर और लकड़बग्घे शामिल हैं, लेकिन इस घटना में केवल काले हिरण ही प्रभावित हुए. सूत्रों के अनुसार, यहां 4-6 साल के 38 काले हिरण थे.
गुरुवार सुबह आठ हिरण मृत पाए गए, जबकि शनिवार को 20 और हिरणों की मौत हो गई. सहायक वन संरक्षक एनएल निआनु ने बताया कि मृतक हिरण रात में पूरी तरह स्वस्थ थे और उनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं दिखे. लेकिन अब सिर्फ 10 काले हिरण बचे हैं, जिन्हें संक्रमित बाड़े से अलग कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में बैक्टीरियल संक्रमण का संकेत मिला है.
विशेषज्ञों की टीम बनाई गई
वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने तुरंत जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई और बाकी जानवरों को प्रभावित बाड़े से अलग रखने का आदेश दिया. उन्होंने बैनरघट्टा वेटरनरी साइंस संस्थान के विशेषज्ञों को बुलाया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हिरणों की मौत कैसे हुई और चिड़ियाघर के बाकी जानवरों को किसी बीमारी से बचाया जा सके. मंत्री खंड्रे ने कहा कि विशेषज्ञ देखेंगे कि क्या हिरणों की मौत खराब पानी, खाना या आसपास के पालतू जानवरों जैसे बिल्लियों से फैली किसी बीमारी की वजह से हुई.
खंड्रे ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और अगर चिड़ियाघर के कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. सहायक वन संरक्षक नागराज बालेहोसुर ने बताया कि मृत हिरणों के नमूने जांच के लिए बैनरघट्टा भेजे गए हैं. शुरुआती लैब रिपोर्ट में बैक्टीरियल क्लोस्ट्रिडिया पाया गया है, जो संक्रामक है और अन्य जानवरों को भी प्रभावित कर सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 17, 2025, 13:47 IST

2 hours ago
