Last Updated:September 28, 2025, 18:30 IST
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने 22 सीटों की लिस्ट तैयारी की है. इस लिस्ट के साथ चिराग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अगले 24 से 48 घंटे में मिलने वाले हैं.

नई दिल्ली. बिहार चुनाव से पहले सीटों का गणित महागठबंधन के साथ-साथ एनडीए को भी उलझन में डाल दिया है. सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में अब बड़े लेवल पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला अब पटना में नहीं बल्कि दिल्ली से तय होंगे, इस बात के संकेत मिलने लगे हैं. दरअसल, एलजेपी (रामविलास) के सारे छोटे बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. दिल्ली स्थिति केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास के बाहर इन नेताओं का जुटान बता रहा है कि अगले 24 से 48 घंटे में कुछ बड़ा होने वाला है. सीट शेयरिंग को लेकर अगले कुछ ही घंटे में चिराग पासवान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होने वाली है. लेकिन मुलाकात से पहले जो जानकारी निकलकर आई है, वह बीजेपी और जेडीयू के कई मौजूदा विधायक और बिहार सरकार के एक-दो मंत्रियों को होश उड़ा देगा.
दरअसल, चिराग पासवान ने 22- 25 नेताओं की एक लिस्ट बनाई है, जिसको वह बिहार चुनाव में टिकट देने वाले हैं. लेकिन, इनमें से कई सीटें ऐसी है, जिस पर मौजूदा विधायक जेडीयू के हैं या फिर बीजेपी के. ऐसे में बड़ा सवाल क्या अगले 48 घंटे में कुछ बड़ा होने वाला है? सूत्र बता रहे हैं कि चिराग पासवान को किसी भी हालत में 20 से कम सीटें नहीं चाहिए. चिराग चाह रहे हैं कि अगर उन्हें 45 सीटें नहीं मिल रही हैं तो कम से कम 22 ऐसी सीटें चाहिए, जिस पर हमारी तैयारी पूरी है. इसके साथ चिराग पासवान एक राज्यसभा सीट की भी दावेदारी ठोक रहे हैं.
क्या प्रशांत किशोर ने बिहार बीजेपी में खलबली मचा दी है?
चिराग पासवान का नया दांव
लेकिन, चिराग पासवान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात से पहले बीजेपी और जेडीयू के कई मौजूदा विधायकों की नींद गायब है. दरअसल, चिराग पासवान ने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 22 से 25 विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ वहां लड़ने वाले कैंडिडेट के नाम भी हैं. चिराग मांग कर रहे हैं कि उनको ये सीटें दी जाए. लेकिन इनमें से कई सीटें ऐसी हैं, जिन पर या तो जेडीयू के मौजूदा विधायक काबिज हैं या फिर वे सीटें बीजेपी के मजबूत दावेदारों की मानी जाती हैं. एक सीट मांझी की पार्टी हम की भी है.
इन 22 सीटों पर क्यों ठोक रहे दावा
सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान की मांग स्पष्ट है कि उन्हें किसी भी कीमत पर ये सीटें चाहिए. जिन महत्वपूर्ण सीटों पर चिराग पासवान की नजर है, उनमें ब्रह्मपुर, सोनबरसा, रफीगंज, गोविंदगंज, महुआ, गायघाट, तरैया, महनार, अरवल, नाथनगनर,जहानाबाद, ओबरा, सिमरी बख्तियारपुर, कदबा, सिंकदरा, चकाई, मटिहानी, रुपौली, कसबा, डेहरी, अतरी, साहेबपुर कमाल और अलौली जैसी सीटें शामिल हैं.
बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर हमला बोला.
इन सीटों पर लड़ने का अगर चिराग पासवान जिद करते हैं तो सीधे तौर पर जेडीयू और बीजेपी के मौजूदा विधायक खुश नहीं होंगे. इससे आंतरिक कलह पैदा हो सकती है. इसलिए अब इन 22 सीटें के मौजूदा विधायकों को टिकट कटने का डर सता रहा है. यही वजह है कि दोनों दलों के नेताओं में एक खलबली का माहौल है. अमित शाह और जेपी नड्डा के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वे किस प्रकार चिराग पासवान की महत्वाकांक्षाओं को साधते हुए जेडीयू और बीजेपी के हितों को संतुलित करते हैं.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
September 28, 2025, 18:30 IST