Last Updated:December 04, 2025, 19:04 IST
Trending GK, Cheetah vs Leopard vs Jaguar: अधिकांश लोग चीता,तेंदुआ और जैगुआर में फर्क नहीं कर पाते. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन तीनों जानवरों को पहचाना कैसे जाए? तो आइए आपको इन तीनों में कुछ खास अंतर बताते हैं...
Cheetah vs Leopard vs Jaguar difference: तीनों में क्या होता है मुख्य अंतर?Trending GK, Cheetah vs Leopard vs Jaguar: तमाम लोग जब भी चीता या तेंदुआ या जैगुआर देख लें तो कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर तीनों में फर्क क्या होता है.इसको लेकर कई बार बहस भी छिड जाती है इन तीनों को देखकर अक्सर लोग यही कहते हैं कि अरे ये तो सभी एक ही बिल्ली परिवार के जानवर हैं, लेकिन असल में चीता, तेंदुआ और जैगुआर तीनों बिल्कुल अलग-अलग हैं. न तीनों की स्पीड एक जैसी होती है, न ताकत, न रहन-सहन.हालांकि ये बात भी सही है कि चीता,तेंदुआ और जैगुआर ये तीनों बिग कैट फैमिली (Felidae Family)से नाता रखते हैं.
चीता (Cheetah): सबसे तेज दौड़ने वाला
चीता वह जानवर है जो जमीन पर सबसे तेज दौड़ता है.यह सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 km/h तक दौड़ सकता है.इसका शरीर बिल्कुल हल्का होता है.कमर पतली होती है और टांगें लंबी होती है.इसकी लंबी पूंछ बैलेंस बनाने में मदद करती है.इसका रंग हल्का पीला होता है उसके उपर छोटे-छोटे गोल काले धब्बे होते हैं जैसे दाल पर काली मिर्च डाल दी गई हो.आंखों के नीचे दो काली लकीरें होती हैं. इसे टीयर मार्क्स कहते हैं.ये धूप से बचाती हैं. इसका वजन सिर्फ 65 किलो तक होता है और लंबाई 5-7.5 फीट होती है. खास बात यह है कि चीता पेड़ पर नहीं चढ़ता. दिन में शिकार करता है और दौड़कर थक जाता है इसलिए शिकार के बाद हांफता रहता है. इसका सिर छोटा और चपटा होता है. चीता का साइंटिफिक नाम Acinonyx jubatus है. चीता अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है.
तेंदुआ (Leopard): जंगल का सबसे चालाक जानवर
तेंदुआ वो है जो पेड़ पर चढ़कर शिकार को लटका देता है ताकि शेर-चीता न छीन लें. ये रात में शिकार करता है और चुपके से पीछे से हमला करता है.इसकी पहचान यह है कि ये गोल्डन पीला होता है. उस पर गोल-गोल काले गुलदस्ते जैसे निशान होते हैं जिन्हें रोजेट कहते हैं और सबसे खास बात यह है कि रोजेट के अंदर खाली जगह होती है बीच में कोई काला डॉट नहीं होता. वजन 37 से 90 किलो तक होता है.लंबाई 3 से 6.3 फीट होती है.ये तैराक भी कमाल के हैं और बहुत चालाक होते हैं.अफ्रीका से लेकर भारत तक हर तरह के जंगल में रह लेते हैं.तेंदुआ अफ्रीका और एशिया के भारत,श्रीलंका,मलेशिया आदि देशों के जंगलों,पहाड़ियों और घास के मैदानों में रहता है.
जैगुआर (Jaguar): सबसे ताकतवर
जैगुआर सबसे ताकतवर काटने वाला बिग कैट है. जैगुआर का साइंटिफिक नाम Panthera onca है.यह चीता और तेंदुए से ज्यादा मजबूत और भारी होता है. इसका सिर बड़ा होता है और इसका जबड़ा इतना मजबूत है कि कछुए का खोल भी चटक जाता है और सीधा खोपड़ी में काटकर शिकार मार देता है. कोट भी गोल्डन पीला लेकिन रोजेट के अंदर एक या दो छोटे काले डॉट जरूर होते हैं.इसकी यही सबसे आसान पहचान है.जैगुआर का वजन 56 से 96 किलो तक होता है और इसकी लंबाई 3.7 से 6.1 फीट होती है. ये पानी में घुसकर मछली, मगरमच्छ जैसे केमन तक को मार देता है. कभी-कभी यह पूरा काला यानी मेलानिस्टिक भी मिलता है.उसे ब्लैक पैंथर कहते हैं.
About the Author
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
First Published :
December 04, 2025, 19:04 IST

33 minutes ago
