चीन के बाद कौन? भारत का वो पड़ोसी देश जिसकी ताकत सबसे बड़ा खतरा!

7 hours ago

Last Updated:March 21, 2025, 17:44 IST

Most powerful neighbor: चीन के बाद भारत का सबसे ताकतवर पड़ोसी पाकिस्तान है. इसकी सेना, वायुसेना और नौसेना भारत के लिए चुनौती बन सकती हैं.

चीन के बाद कौन? भारत का वो पड़ोसी देश जिसकी ताकत सबसे बड़ा खतरा!

भारत का सबसे ताकतवर पड़ोसी

जब भी भारत के ताकतवर पड़ोसी देशों की बात होती है, तो सबसे पहले चीन का नाम लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन के अलावा भारत का सबसे ताकतवर पड़ोसी देश कौन है? जिस देश की सेना हर मोर्चे पर भारत के लिए चुनौती बन सकती है? अगर आप सोच रहे हैं कि नेपाल, बांग्लादेश या श्रीलंका का नाम इस लिस्ट में होगा, तो आप गलत हैं. दरअसल, भारत के पड़ोस में चीन के बाद सबसे ताकतवर देश पाकिस्तान है! आइए समझते हैं क्यों.

पाकिस्तान की सेना कितनी ताकतवर?
पाकिस्तान का सैन्य बल दुनिया के सबसे ताकतवर सेनाओं में गिना जाता है. इसकी सेना, वायुसेना और नौसेना तीनों भारत के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं. पाकिस्तान की सेना में करीब 6.5 लाख सक्रिय सैनिक हैं, और रिजर्व फोर्स को मिलाकर यह संख्या 10 लाख से ज्यादा हो जाती है.

वायुसेना भी किसी से कम नहीं
पाकिस्तान के पास करीब 1,400 लड़ाकू विमान हैं, जिनमें F-16 और JF-17 जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स शामिल हैं. ये जेट्स हवा में किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं.

समंदर में भी है पाकिस्तान की पकड़
अगर नौसेना की बात करें, तो पाकिस्तान के पास कई पनडुब्बियां, फ्रिगेट्स और मिसाइल डेस्ट्रॉयर हैं. ये हिंद महासागर में पाकिस्तान की मौजूदगी को मजबूत बनाते हैं.

पाकिस्तान के पास है परमाणु बम!
भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पास करीब 170 से 180 परमाणु हथियार हैं. यानी अगर कभी युद्ध हुआ, तो यह सिर्फ पारंपरिक लड़ाई नहीं रहेगी, बल्कि खतरनाक रूप ले सकती है.

मिसाइल और ड्रोन से भी है खतरा
पाकिस्तान ने पिछले कुछ सालों में मिसाइल टेक्नोलॉजी और ड्रोन वॉरफेयर में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान के पास शाहीन, ग़ज़नवी और बाबर मिसाइलें हैं, जो 2,750 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं. इसके अलावा, पाकिस्तान अमेरिका और चीन से ड्रोन टेक्नोलॉजी भी ले रहा है, जिससे वह भारत के लिए और भी खतरनाक बन सकता है.

भारत के अन्य पड़ोसी देश कितने ताकतवर?
अब सवाल उठता है कि क्या कोई और पड़ोसी देश भारत के लिए इतना बड़ा खतरा बन सकता है? बांग्लादेश की सेना मजबूत है, लेकिन वह पाकिस्तान के मुकाबले छोटी है. म्यांमार की सेना भी बड़ी है, लेकिन वह अधिकतर अपने आंतरिक संघर्षों में उलझी रहती है. नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव की सैन्य ताकत इतनी ज्यादा नहीं है कि वे भारत को चुनौती दे सकें.

भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन?
अगर चीन को छोड़ दें, तो भारत के लिए सबसे बड़ा सैन्य खतरा पाकिस्तान ही है. दोनों देशों के बीच कई बार युद्ध हो चुके हैं और सीमा पर तनाव बना रहता है. पाकिस्तान की परमाणु शक्ति, मिसाइलें और आधुनिक सैन्य ताकत इसे भारत का सबसे ताकतवर पड़ोसी बनाती हैं. इसलिए भारत को हमेशा तैयार रहना पड़ता है, ताकि वह किसी भी चुनौती का सामना कर सके.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 21, 2025, 17:44 IST

homenation

चीन के बाद कौन? भारत का वो पड़ोसी देश जिसकी ताकत सबसे बड़ा खतरा!

Read Full Article at Source