Live now
Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 13, 2025, 10:13 IST
Today LIVE: आरजी कर मेडिकल कॉलेज, साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के बाद अब कोलकाता IIM में छात्रा के साथ ज्यादती की गई है. ओडिशा में भी एक छात्रा ने HOD पर गंभीर आरोप लगाया है. इन दोनों मामलों में एक्शन...और पढ़ें

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज यानी 13 जुलाई 2025 से चीन और सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे.
Today LIVE: पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहली बार चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. वह SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. चीन के बाद एस. जयशंकर सिंगापुर भी जाएंगे, जहां वे द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. विदेश मंत्री 13 से 15 जुलाई तक फॉरेन विजिट पर रहेंगे. दिल्ली के वेलकम इलाके में 12 जुलाई सुबह भरभराकर गिरी एक 4 मंजिला इमारत के मलबे में दबने से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 अन्य घायल हैं. मृतकों में एक 2 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है. स्थानीय निवासी ने बताया कि जब वह अपने घर से बाहर निकलीं तो उन्हें तेज आवाज सुनाई दी और धूल उड़ती दिखाई दी. एक अन्य निवासी ने बताया कि उनकी इमारत का मलबा गिरने से उन्हें मामूली चोटें आई हैं.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने अंगदान के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 200वें अंगदान की प्रक्रिया पूरी की. इस महायज्ञ में अमरेली निवासी महेशभाई सोलंकी के ब्रेन डेड होने के बाद उनके परिवार ने करुणामयी निर्णय लेते हुए उनके अंग दान किए, जिससे कई जिंदगियों में नई रोशनी आई. अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी के अनुसार, पिछले साढ़े चार साल में हुए कुल 200 अंगदानों के जरिए अब तक 657 अंगों का प्रत्यारोपण किया गया है, जिससे 638 मरीजों को नया जीवन मिला है. अंगदान किए गए अंगों में 175 लीवर, 364 किडनी, 64 हृदय, 14 अग्न्याशय, 6 हाथ, 32 फेफड़े, 2 छोटी आंतें और 21 त्वचा शामिल हैं.
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की बड़ी बात
जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘1008’ ने देश के तमाम धार्मिक, राजनीतिक, वैश्विक मुद्दों और हालिया घटनाक्रमों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को टक्कर देना आसान नहीं, लोग प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक पीएम मोदी को हिला नहीं पाए हैं. राष्ट्रीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राहुल गांधी की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी, पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन यह आसान नहीं है. लोग प्रयास तो कर रहे हैं, पर अभी तक पीएम मोदी को हिला नहीं पाए हैं. वे जहां खड़े हैं, मजबूती से खड़े हैं. अब तक कोई उन्हें उस स्थान से डिगा नहीं सका है.’
अरविंद केजरीवाल पर क्या बोले
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग करने पर उन्होंने कहा, ‘व्यक्ति ने जो कुछ कहा, वह कम से कम ईमानदारी से कहा. आजकल अधिकांश लोग छुपाकर बातें करते हैं, लेकिन उसने अपने विचार खुलकर व्यक्त किए, यह साहस की बात है. जो पुरस्कार मिलते हैं, वे यूं ही नहीं मिलते, उनके लिए आवेदन करना पड़ता है, सिफारिशें जुटानी पड़ती हैं और सरकारी स्तर पर प्रयास भी करने होते हैं. ऐसे में अगर कोई खुलकर बोल रहा है कि उसने यह किया है, तो यह उसकी ईमानदारी है। बाकी लोग पर्दे के पीछे से ही प्रयास करते हैं, कम से कम यह सामने आया.’
Today LIVE: एक-एक कर खुल रहा छांगुर बाबा का तिलिस्म
आज की बड़ी खबरें लाइव: छांगुर बाबा के 18 बैंक अकाउंट की डिटेल्स ED के हाथ लग है. 30 में से 18 बैंक अकाउंट की डिटेल्स मिली है. 18 बैंक अकाउंट में लगभग 68 करोड़ रुपए आए. तीन महीने में विदेशों से जमकर अकाउंट में फंडिंग हुई. 90 दिनों में विदेशों से लगभग 7 करोड़ आए. अभी और भी बैंक अकाउंट की डिटेल्स ED को मिलना बाकी. प्रॉपर्टी की डिटेल्स, इन्कम टैक्स रिटर्न की डिटेल्स की बारीक से बारीक जानकारी जुटा रही है ED की टीम. ED की टीम जल्द बड़ा एक्शन ले सकती है.
Today LIVE: एस. जयशंकर चीन में रखेंगे भारत की बात
आज की बड़ी खबरें लाइव: पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहली बार चीन के दौरे पर जा रहे हैं. वहां जयशंकर SCO की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. चीन के विदेश मंत्री से भी मिलने की प्लानिंग है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर 13 से 15 जुलाई 2025 की अपनी विदेश यात्रा के तहत सिंगापुर भी जाएंगे.
Today LIVE: दिल्ली बिल्डिंग कॉलेप्स में 6 की मौत
आज की बड़ी खबरें लाइव: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने और घायल होने की भी खबर है. बता दें कि मलबे से अभी तक 4 लोगों को बाहर निकाला गया है. एक अधिकारी ने बताया कि हमें सुबह 7 बजे एक इमारत के गिरने की सूचना मिली. दमकल की सात गाड़ियों सहित कई टीम काम कर रही हैं. वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने पूर्ववर्ती AAP सरकार पर निशाना साधा और जानकारी दी कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
Location :
New Delhi,Delhi