Last Updated:July 06, 2025, 01:59 IST

बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नीति के आगे झुक जाएंगे. राहुल के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में खूब शोर जारी है. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई है. भाजपा की तरफ से राहुल गांधी के इस बयान पर जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है. भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने इसी बयान को लेकर राहुल गांधी पर चीन की भाषा बोलने का गंभीर आरोप लगाया.
भाजपा प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी चीन की भाषा बोलते हैं. चीन से उन्हें जो कहा जाता है, वह वही चीज बोलते हैं. स्पष्टता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कह दिया है कि जो भी भारत के हित में है उससे कहीं पर भी समझौता नहीं किया जाएगा. जो भारत के लिए जरूरी है, वही होगा.”
कर्नाटक सरकार के फेक न्यूज एक्ट की तुलना अंग्रेजों के जमाने के रॉलेट एक्ट से किए जाने पर आरपी सिंह ने कहा, “जो पार्टी व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी और संविधान की बात करती है, वह खबरों से डरती है. उन्हें सच का आईना देखते हुए शर्म आती है और डर लगता है.”
चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के विरोध पर भाजपा प्रवक्ता ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह एक समान्य प्रक्रिया है, यह होना ही था. आगे जिस राज्य में चुनाव होगा, वहां पर भी ऐसा होगा. अभी बिहार में हो रहा है और भविष्य में बंगाल, यूपी में भी होगा. जो लोग इसके विरोध में हैं, वह बांग्लादेशी और रोहिंग्या वोटर्स की चिंता में ऐसा कर रहे हैं.”
बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के चक्का जाम करने की धमकी वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “विपक्ष चक्का जाम करे या कुछ और करे, लेकिन संवैधानिक संस्था के तौर पर चुनाव आयोग का जो काम है, वह उसे कर रहा है.”
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संयुक्त रैली पर आर.पी. सिंह ने कहा, “दोनों नेता और उनकी पार्टी राजनीतिक तौर पर हाशिए पर हैं, इसलिए वो साथ आ रहे हैं. जहां तक मराठी भाषा का विषय है, वह जानबूझकर विवाद कर रहे हैं.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi