चेला चटिया लोग है तो...बिहार को 'हिंदू राज्य' बनाने के आह्वान पर सियासी बवाल

1 month ago

Last Updated:March 11, 2025, 12:53 IST

Dhirendra Shashtri News: बाबा बागेश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार को हिंदू राष्ट्र का केंद्र बताया और बिहार को पहला हिंदू राज्य बनाने का आह्वान किया. इस पर संतों और बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने समर्थन ...और पढ़ें

चेला चटिया लोग है तो...बिहार को 'हिंदू राज्य' बनाने के आह्वान पर सियासी बवाल

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार को हिंदू राज्य बनाने काआह्वान किया है.

हाइलाइट्स

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार को हिंदू राष्ट्र का केंद्र बताया.बिहार को हिंदू राज्य बनाने के आह्वान पर संतों-नेताओं की प्रतिक्रियाआरजेडी- कांग्रेस ने विरोध जताया, बीजेपी और संतों ने समर्थन किया.

पटना. बाबा बागेश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार को हिंदू राष्ट्र का केंद्र बताया था और कहा था कि पहला हिन्दू राज्य बिहार बनेगा. उनके इस आह्वान का रामनुजजी आचार्य, निर्वाणी अखाड़ा के अध्यक्ष मुरलीदासजी महारा, राम-जानकी मठ के महंत सह हनुमंत कथा के आयोजक हेमकांत शरण देवाचार्य और जगतगुरुद्वाराचार्य रामानन्द वृंदावन के संत ने इस बात का खुला समर्थन किया था. संतों के समर्थन के साथ ही बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सपोर्ट किया है. हलांकि, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की बात पर आरजेडी विधायक बिफर गए और उनके लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, ऐसे पागल का बयान चलाईयेगा तो काम चलेगा. ये धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है. ये लोग आज़ादी के लड़ाई में कहां थे? बिहार में चुनाव है ये चेला चटिया लोग हैं तो आएगा ही. वहीं, कांग्रेस ने भी कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा, यहां सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं. सब लोगों की यह धरती है. कोई भी इस तरह की बात करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री मदन ने कहा, बिहार क्या यह देश ही हिन्दू देश नहीं है. यहां सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं. पहले तो संविधान में परिवर्तन करना होगा.

बता दें कि बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा के मंच से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार भरी. उन्होंने यहां तक घोषणा कर दी कि भारत मे हिंदू राष्ट्र से पहले बिहार हिंदू राज्य बनेगा. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान के बाद देश के अलग-अलग जगहों  से आये संतों ने भी बिहार से हिंदू राष्ट्र की आवाज उठानी शुरू कर दी है.

मथुरा के संत रामानुजजी आचार्य ने कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए आवाज बिहार से इसलिए उठेगी, क्योंकि ये भारत का हृदय स्थल है. बिहार की धरती से कई सारे संत, ऋषि, मुनि और शंकराचार्य जी ने यहीं से अपनी जनमानस यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि सनातन की व्यवस्था को उजागर करने के लिए यहां से अधिक पवित्र धरती कहीं नहीं हो सकती. वहीं, निर्वाणी अखाड़ा के अध्यक्ष मुरलीदासजी महाराज ने कहा कि बिहार से सनातन धर्म का झंडा ऊपर उठेगा और सत्य सनातन धर्म हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा. योगी और मोदी के शासनकाल में सनातन का विकास हुआ है और हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा.

राम जानकी मठ के महंत हेमकांत शरण देवाचार्य ने कहा कि हिंदू राष्ट्र के परिकल्पना को स्थापित करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री अगले पड़ाव के लिए आगे बढ़े हैं,पूरा बिहार उनके साथ है.वहीं, वृंदावन से पहुंचे जगतगुरुद्वाराचार्य न कहा कि भारत के लिए ये स्वर्णिम युग चल रहा है और हिंदू राष्ट्र इस युग में बनकर रहेगा. उन्होंने कहा कि ये भारत हिंदुओं का है अखंड भारत हिंदू राष्ट्र का स्वप्न हर हिंदू को देखना चाहिए.

First Published :

March 11, 2025, 12:53 IST

homebihar

चेला चटिया लोग है तो...बिहार को 'हिंदू राज्य' बनाने के आह्वान पर सियासी बवाल

Read Full Article at Source