छत पर सोई थी लड़की, सुबह मिली गायब, घरवालों ने बताई बात, पुलिस को आया पसीना

14 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 00:31 IST

कुशीनगर में अहिरौली बाजार थाने के एक गांव में खंडहर हो चुके घर में किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. किशोरी के हाथ से खून से सना हुए मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद माम...और पढ़ें

छत पर सोई थी लड़की, सुबह मिली गायब, घरवालों ने बताई बात, पुलिस को आया पसीना

कुशीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हाइलाइट्स

किशोरी का शव खंडहर में मिला, सनसनी फैली.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.मृतका की बहन ने गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाया.

कुशीनगर.  अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के विजयी काफ गांव में एक 15 वर्षीय युवती का शव खंडहर रूपी मकान में मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि सूचना के अनुसार 15 वर्षीय गीता चौधरी पुत्री रमेश चौधरी जो अपने घर के तीन मंजिला छत पर रात में सो रही थी. सुबह ग्राम प्रधान द्वारा उसके घर सूचना दी गई कि उनकी लड़की का शव बगल में स्थित खंडहर रूपी मकान में पड़ा हुआ है. परिवार वाले जब मकान में पहुंचे तो देखे कि वह शव गीता का था और उसके हाथ से खून बह रहा है.

गीता की मौत से घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को चली गई. विजयी काफ निवासी रमेश चौधरी की 6 पुत्रियां और एक पुत्र है. मृतिका गीता 8वीं तक पढ़ी हुई थी. सबसे छोटा भाई निखिल अभी कक्षा 3 में पढ़ता है. पिता पल्लेदारी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है और 5 बहनों की शादी अभी करनी थी. मृतिका चौथे नंबर की थी.

गांव के एक लड़के पर लगाया आरोप, तीन महीने पहले भी हुआ था विवाद
मृतका की एक बहन ने बताया कि गीता गांव के ही एक लड़के से बात करती थी जिसको लेकर 3 महीने पहले विवाद हुआ था. इसी लड़के ने गीता को मारने की धमकी भी दिया था. उस समय मामला पुलिस में भी गया था जिसमें समझौता हुआ था. समझौता के बाद युवक बाहर चला गया था लेकिन अब वह बाहर से लौट आया है और बातचीत फिर करना शुरू कर दिया था. मृतका की बहन सरोज देवी ने उसी युवक पर आरोप लगाया है कि उसने ही बुलाकर हत्या कर दिया है. जबकि मृतका के मां का कहना है कि हमारी बेटी गीता छत पर सोई थी और काफी देर तक सोई रहती थी. वह किससे बातचीत करती थी; इस बारे में मुझे नहीं पता है. किसी से हमारी दुश्मनी नहीं है.

खंडहर मकान में शव मिलने से गांव में दहशत, पुलिस कर रही जांच
मृतका के घर जुटे रिश्तेदारों ने बताया कि उसको बुलाकर हत्या की गई है. इस मामले में सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना का कहना है कि एक 15 वर्षीय युवती का शव खंडहर मकान में मिला है. प्रथम दृष्टता उसके हाथ पर कटे के निशान है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा. मामले को लेकर कई तथ्‍य मिले हैं और सभी पर जांच की जा रही है.

Location :

Kushinagar,Kushinagar,Uttar Pradesh

First Published :

March 03, 2025, 00:31 IST

homeuttar-pradesh

छत पर सोई थी लड़की, सुबह मिली गायब, घरवालों ने बताई बात, पुलिस को आया पसीना

Read Full Article at Source