छपरा मंडल कारा से कैदी के भाग जाने और पकड़े जाने की दिलचस्प इनसाइड स्टोरी

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 11:33 IST

Chhapra Crime News: सारण जिले के छपरा मंडल कारा से कैदी फरारी मामले में जेल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही कैदी को सिवान के गोरियाकोठी थाना ...और पढ़ें

छपरा मंडल कारा से कैदी के भाग जाने और पकड़े जाने की दिलचस्प इनसाइड स्टोरी

सारण जिले के छपरा मंडल कारा से कैदी भागने में सफल रहा और फिर पकड़ा भी गया.

हाइलाइट्स

छपरा जेल में 100 से अधिक जवान तैनात हैं, पर भागने में सफल रहा कैदी.छपरा मंडल कारा में कैदी ने जेल की सुरक्षा में कमियों का फायदा उठाया.सुरक्षा के बावजूद छपरा जेल प्रशासन पर कैदी के भागने से सवाल खड़े हुए.

छपरा. सारण जिले में छपरा जेल की सुरक्षा में 100 से अधिक जवान तैनात हैं, 30 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और चहारदीवारी 25 फीट ऊंची है जिसे फांदना संभव नहीं है. ऐसे में कैदी ने जेल की ऐसी कमियों का फायदा उठाया जिसके बारे में जेल प्रशासन ने कभी सोचा ही नहीं था. जेल अधीक्षक का कार्यालय जेल की 25 फीट चहारदीवारी के बाहर है जहां कुछ अन्य कार्यालय भी हैं. वहां छत की ऊंचाई जेल की चहारदीवारी की अपेक्षाकृत कम है. इसके बाद का बाहरी एरिया सड़क से सटा हुआ है जहां छत के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. लेकिन, सबसे संवेदनशील एरिया टावर के पास है जहां छोटे से 5 फीट के दायरे में कोई ऊंची चहारदीवारी है ही नहीं. कैदी ने जेल के इसी कमी का फायदा उठाया और जेल अधीक्षक के सामने स्थित सीसीटीवी कैमरे के कक्ष में लगे तारों को पकड़कर छत पर चढ़ गया जहां से वह छुपते हुए बाहरी बाउंड्री के पास पहुंचा और वहां छोटे से खुले इलाके से बाहर निकल गया. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जहां से बाहर निकलने का रास्ता था वहां टावर भी था,तो वहां के सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे?

घटना के बाद डीएम ने एसडीओ और एएसपी को जांच के लिए मंडल कर भेजा जहां यह कमियां खुलकर सामने आई जिसके बाद बाहरी चहारदीवारी को भी ऊंचा करने का अनुशंसा कर दी गई है. अब बात करें अगर भागने वाले चोर की तो नितेश पहले भी 2023 में इसी जेल से फरार हुआ था. पुलिस ने उसे ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर छपरा मंडल कर भेजा था जहां से वह चकमा देकर इसी रास्ते से फरार हो गया थाय. पुलिस ने उसके भागने को लेकर एक अलग से केस दर्ज किया था और इस केस में गिरफ्तार कर 15 दिन पहले उसे जेल भेजा गया था. इसके बाद फिर वह फरार होने में सफल हो गया.

खास बात यह कि दूसरी बार भी इसी रास्ते को उसने अपना भगाने का जरिया बनाया. लेकिन, इस बार इसकी पोल खुल गई है. बड़ी बात यह है कि जेल में 1000 से अधिक कैदी बंद हैं, जिनमें 80 से 100 सजायाफ्ता कैदी शामिल हैं. ऐसे में लगातार दो बार कैदी के भागने से जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल घटना के बाद एसपी ने भी जेल का मुआयना किया है और सुरक्षा को बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है.

First Published :

April 01, 2025, 11:33 IST

homebihar

छपरा मंडल कारा से कैदी के भाग जाने और पकड़े जाने की दिलचस्प इनसाइड स्टोरी

Read Full Article at Source