जोधपुर. जोधपुर की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस में फरार चल रहा मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस के शिकंजे में आ चुका है. पुलिस उसे आज शाम तक जोधपुर लाएगी. अनिता की हत्या करने के बाद बीते करीब आठ नौ दिन से फरार चल रहा गुलामुद्दीन आखिरकार एक बड़ी चूक कर गया. उसकी यही चूक पुलिस के लिए रामबाण बन गई. मर्डर केस के बाद से गुलामुद्दीन ने अपने तीनों मोबाइल बंद कर लिए थे ताकि पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पाए. लेकिन आखिरकार उसका सब्र जवाब दे गया और उसने अपना एक मोबाइल चंद सैकेंड के लिए ऑन किया और वह पुलिस की सर्चिंग में आ गया.
पुलिस के अनुसार गुलामुद्दीन को नवी मुंबई पुलिस के सहयोग से मुंबई से पकड़ा गया है. गुलामुद्दीन के पास तीन मोबाइल हैं. लेकिन इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुए गुलामुद्दीन ने उनको स्विच ऑफ कर दिया था. उनमें एक फोन को उसने पिछले दिनों चंद सैकेंड के लिए ऑन किया था. पुलिस उसके मोबाइल को ट्रेस करने का प्रयास कर ही रही थी. मोबाइल ऑन होते ही पुलिस को उसकी लोकेशन पता चल गई.
पुलिस के पास गुलामुद्दीन की एक्युरेट लोकेशन नहीं थी
ट्रेसिंग में उसकी लोकेशन महाराष्ट्र होने का पता चला. लेकिन पुलिस के पास उसकी एक्युरेट लोकेशन नहीं थी. उसके बिना उसे पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. उसके बाद पुलिस टीम महाराष्ट्र पहुंची और संभावित इलाके में कई जगह के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. उनमें एक जगह सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को गुलामुद्दीन नजर आ गया. फिर नवी मुंबई पुलिस के सहयोग से जोधपुर पुलिस ने उस इलाके में डेरा डाल दिया और उसे दबोच लिया.
आरोपी ने अनिता के शव के छह टुकड़े कर दिए थे
उल्लेखनीय है कि अनिता चौधरी मर्डर केस में जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन गुलामुद्दीन उसके हाथ नहीं आ रहा था. अनिता के परिजन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभी तक धरने पर बैठे हैं. हत्याकांड को आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अनिता के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं किया जा सका है. उसका शव एम्स अस्पताल में रखा है. अनिता की दिवाली से पहले हत्या कर दी गई थी. उसके बाद आरोपी गुलामुद्दीन ने उसके शव के छह टुकड़े करके बोरे में भरकर अपने घर के पास 10 फीट की गहराई में गाड़ दिए थे.
Tags: Big crime, Big news, Murder case
FIRST PUBLISHED :
November 8, 2024, 12:42 IST