जंगल में गए 4 दोस्त, REEL बनाने समय चट्टान पर खड्ड में गिरे, 2 की मौत

12 hours ago

Last Updated:March 19, 2025, 13:03 IST

Reels Death: ऊना में रील बनाने के दौरान दो किशोरों की मौत हो गई. आद्विक परमार की अस्पताल में और सक्षम का शव 16 घंटे बाद खड्ड से मिला. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

जंगल में गए 4 दोस्त, REEL बनाने समय चट्टान पर खड्ड में गिरे, 2 की मौत

हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का शोक चार युवकों पर भारी पड़ गया.

हाइलाइट्स

दोस्तों के साथ रील बनाते समय दो किशोरों की मौत.16 घंटे बाद खड्ड से मिला सक्षम का शव.पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

ऊना. हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का शोक चार युवकों पर भारी पड़ गया. दो युवकों की जहां मौत हो गई, वहीं, दो अन्य सुरक्षित हैं. 16 घंटे बाद खड्ड से नाबालिग की लाश निकाली जा सकी है. मामला ऊना जिले का है. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, ऊना की उपतहसील जोल के सोहारी में यह घटना पेश आई और यहां पर रील बनाने के चक्कर में दो किशोरों की जान चली गई. रील बनाते समय दोनों किशोर ढांक से गिर गए. इनमें 17 वर्षीय आद्विक परमार, पुत्र हिमांशु परमार, निवासी सोहारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 16 वर्षीय सक्षम, पुत्र प्रमोद ठाकुर, निवासी सोहारी का शव ढांक के नीचे स्थित खड्ड से 16 घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों ने बरामद किया. जोल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है.

बताया जा रहा है कि ऊना की उपतहसील जोल के सोहारी खड्ड में मंगलवार शाम गांव के चार किशोर आद्विक, सक्षम, अक्षय और आर्यन नहाने गए थे. नहाने के बाद चारों किशोर रील बनाने लगे. इसी दौरान रील बनाते समय सक्षम ढांक से नीचे गिर गया. उसे बचाने के चक्कर में आद्विक परमार भी नीचे गिर गया. ढांक से गिरते ही आद्विक घायल हो गया, जबकि सक्षम खड्ड के पानी में डूब गया.

मौके पर मौजूद अक्षय और आर्यन घबराकर भाग गए. घायल आद्विक ने तुरंत ही 100 नंबर पर कॉल कर मामले की जानकारी दी. पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से मौके पर पहुंची और घायल आद्विक को निजी अस्पताल के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऊना की उपतहसील जोल के सोहारी में यह घटना पेश आई और यहां पर रील बनाने के चक्कर में दो किशोरों की जान चली गई.

परिजनों ने शुरू की तलाश

वहीं, लापता सक्षम की तलाश पुलिस और परिजनों ने शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. एएसपी सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद से तलाश शुरू की. स्थानीय गोताखोर खड्ड में सक्षम को ढूंढते रहे और काफी प्रयास के बाद सक्षम का शव बरामद हुआ. एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि रील बनाने के चक्कर में दो किशोरों की मौत हो गई. हादसे में एक घायल हुआ, जिसकी बाद में मौत हो गई, जबकि दूसरे किशोर का शव स्थानीय गोताखोरों द्वारा खड्ड से बरामद किया गया है.

Location :

Una,Himachal Pradesh

First Published :

March 19, 2025, 13:00 IST

Read Full Article at Source