जंगल में हो रही थी मस्ती, किसी को भी नहीं थी भनक, रात में हुआ कुछ ऐसा, फिर..

11 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 13:42 IST

वायनाड में टेंट ढहने से महिला पर्यटक निश्मा की मौत पर पुलिस ने टेंट ग्राम रिसॉर्ट के मैनेजर स्वचंत और सुपरवाइजर अनुराग को गिरफ्तार किया. दोनों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ.

जंगल में हो रही थी मस्ती, किसी को भी नहीं थी भनक, रात में हुआ कुछ ऐसा, फिर..

केरल में टेंट गिरने से महिला टूरिस्ट की मौत.

वायनाड. केरल के वायनाड एक रिसॉर्ट दुखद घटना घटी है. टूरिस्ट स्पॉट पर टेंट ढहने से हुई एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोरल पुलिस शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए टेंट ग्राम रिसॉर्ट के मैनेजर स्वचंत और सुपरवाइजर अनुराग को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा गुरुवार तड़के कंडी इलाके में एक जंगली क्षेत्र के पास स्थित रिसॉर्ट में हुआ था. मृतक महिला की पहचान मलप्पुरम जिले के नीलांबुर, अकम्पदम निवासी निश्मा (25) के रूप में हुई है. निश्मा अपने 16 दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने रिसॉर्ट पहुंची थी. टेंट लकड़ी के खंभों और घास से बना था, जो कथित तौर पर सड़ा हुआ था. इसमें सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे.

हिरासत में भेजे गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण टेंट ढह गया, जिसमें निश्मा की मौत हो गई. उनके तीन दोस्त घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिसॉर्ट मैनेजर ने दावा किया था कि टेंट में पर्याप्त सुरक्षा थी. हादसा बारिश की वजह से हुआ. हालांकि, पुलिस जांच में लापरवाही सामने आई, जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.  बाद में उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई. दोनों को 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बिना परमिशन के रिसॉर्ट चलाए जा रहे

पुलिस ने बताया कि यह हादसा रिसॉर्ट की लापरवाही का नतीजा है. टेंट की खराब स्थिति थी.  सुरक्षा मानकों की अनदेखी ने इस त्रासदी को जन्म दिया. यह पहली बार नहीं है जब वायनाड में ऐसी घटना हुई हो. पिछले तीन सालों में मेप्पाडी में बिना परमिशन के पर्यटन गतिविधियों के कारण चार मौतें हो चुकी हैं. जनवरी 2022 में वडकारा की शहाना (26) की मौत एक जंगली हाथी के हमले में हुई थी, जब वह एलंबालेरी के रेन फॉरेस्ट टेंट विलेज में रुकी थी. उस रिसॉर्ट में भी कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे.

दिसंबर 2023 में तमिलनाडु के एक डॉक्टर की मौत उसी रिसॉर्ट में ट्रेकिंग के दौरान चट्टान से गिरने से हुई थी, जहाँ यह हादसा हुआ. इसके अलावा, कोल्लम की एक छात्रा की मौत चूरालमाला के पास नदी में डूबने से हुई थी, जो थोल्लैरम कंडी में एक टूर ग्रुप का हिस्सा थी. इन घटनाओं ने वायनाड में पर्यटन सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं.

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर वायनाड

वायनाड अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ठंडी जलवायु के लिए मशहूर है, लेकिन हाल के सालों में यहां भूस्खलन और वन्यजीव हमलों ने पर्यटकों की सुरक्षा को खतरे में डाला है. 2024 में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की जान गई थी. इस ताजा घटना ने रिसॉर्ट्स में सुरक्षा मानकों की जांच और सख्त नियम लागू करने की मांग को तेज कर दिया है. स्थानीय प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

जंगल में हो रही थी मस्ती, किसी को भी नहीं थी भनक, रात में हुआ कुछ ऐसा, फिर..

Read Full Article at Source