जब पायलट नहीं तो प्लेन में क्यों बिठाते हो? Air India पर भड़क गए डेविड वॉर्नर

1 day ago

Last Updated:March 22, 2025, 22:18 IST

David Warner Air India: क्रिकेटर डेविड वॉर्नर शनिवार को Air India की बदइंतजामी का शिकार हो गए. वे जिस विमान में सवार हुए, उसे उड़ाने के लिए घंटों तक कोई पायलट ही उपलब्ध नहीं था.

जब पायलट नहीं तो प्लेन में क्यों बिठाते हो? Air India पर भड़क गए डेविड वॉर्नर

Air India से परेशान हुए डेविड वॉर्नर.

हाइलाइट्स

डेविड वॉर्नर ने एयर इंडिया की बदइंतजामी पर नाराजगी जताई.वॉर्नर ने बिना पायलट के घंटों इंतजार की शिकायत की.सुप्रिया सुले ने भी एयर इंडिया की देरी पर नाराजगी जताई.

नई दिल्ली: एयर इंडिया के दिन खराब चल रहे हैं! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एयरलाइन को बुरी तरह लताड़ा है. वॉर्नर ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “@Air India, हम बिना पायलट के प्लेन में बैठे हैं और घंटों से इंतजार कर रहे हैं. आप यात्रियों को क्यों बोर्ड कराते हैं जब आपको पता है कि पायलट ही नहीं हैं?” उनकी इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आए, जिनमें कई यात्रियों ने एयर इंडिया की खराब सर्विस पर सवाल उठाए.

@airindia we’ve boarded a plane with no pilots and waiting on the plane for hours. Why would you board passengers knowing that you have no pilots for the flight?

— David Warner (@davidwarner31) March 22, 2025

सांसद से लेकर मंत्री तक, Air India से हैं परेशान

एक दिन पहले, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने भी एयर इंडिया को फटकारा था. सुले ने एयर इंडिया की फ्लाइट AI0508 के 1 घंटे 19 मिनट देरी से उड़ान भरने पर नाराजगी जताई. उन्होंने X पर लिखा, “यह लगातार यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. यह अस्वीकार्य है. मैं माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से अनुरोध करती हूं कि वे एयरलाइंस को जवाबदेह बनाने के लिए कड़े नियम लागू करें.”

I was travelling on Air India flight AI0508, which was delayed by 1 hour and 19 minutes — part of a continuous trend of delays affecting passengers. This is unacceptable.

Urging Hon’ble Civil Aviation Minister @RamMNK to enforce stricter regulations to hold airlines like… https://t.co/ydqw9NJzcR

— Supriya Sule (@supriya_sule) March 21, 2025

एयर इंडिया ने इन देरी के पीछे ऑपरेशनल इश्यूज को जिम्मेदार बताया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल उठे हैं. पिछले महीने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी फ्लाइट में “अनकंफर्टेबल” सीट को लेकर एयरलाइन की आलोचना की थी. एयर इंडिया ने बाद में माफी मांगी और यात्री अनुभव सुधारने का भरोसा दिया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 22, 2025, 22:15 IST

homecricket

जब पायलट नहीं तो प्लेन में क्यों बिठाते हो? Air India पर भड़क गए डेविड वॉर्नर

Read Full Article at Source