जम्‍मू-कश्‍मीर का सबसे लंबा एंटी टेरर ऑपरेशन, कुलगाम में अभी तक 3 आतंकी ढेर

6 hours ago

Last Updated:August 07, 2025, 07:49 IST

Kulgam Anti-Terrorist Operation: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज आतंकवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. कुलगाम के अखल फॉरेस्‍ट एरिया में लगातार 7वें दिन भी एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है.

जम्‍मू-कश्‍मीर का सबसे लंबा एंटी टेरर ऑपरेशन, कुलगाम में अभी तक 3 आतंकी ढेरकुलगाम में लगातार सातवें दिन आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है. (फोटो: पीटीआई)

Kulgam Anti-Terrorist Operation: श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ जारी मुठभेड़ आज सातवें दिन में प्रवेश कर गई है. 1 अगस्त से चल रही यह मुठभेड़ हाल के वर्षों में सबसे लंबी आतंक विरोधी कार्रवाई मानी जा रही है. सुरक्षाबल (जिनमें सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं) आतंकियों के खिलाफ इस संयुक्त अभियान को अंजाम दे रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है, हालांकि केवल एक आतंकी का शव अब तक बरामद किया जा सका है. ऐसा माना जा रहा है कि बाकी आतंकी अभी भी इलाके में छिपे हुए हैं, जिसके चलते ऑपरेशन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

इस ऑपरेशन के दौरान अब तक भारतीय सेना के छह जवान घायल हुए हैं. उन्हें तुरंत इलाज के लिए निकटवर्ती सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अखल के घने जंगलों और दुर्गम इलाके को देखते हुए सुरक्षा बल अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं. उच्च तकनीक वाले ड्रोन और सेना का ‘रुद्र’ हेलिकॉप्टर लगातार हवाई निगरानी कर रहे हैं. इससे न केवल आतंकियों की गतिविधियों पर 24×7 नजर रखी जा रही है, बल्कि सुरक्षाबलों की रणनीति भी इन जानकारियों के आधार पर तय की जा रही है.

सुरक्षाबलों के जबड़े में आतंकवादी

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और आतंकियों के बच निकलने की कोई संभावना नहीं छोड़ी गई है. जवान जंगलों की खाक छान रहे हैं और एक-एक ठिकाने की गहन तलाशी ली जा रही है. इस ऑपरेशन की लंबी अवधि से यह साफ जाहिर होता है कि आतंकियों ने खुद को अच्छी तरह छिपा रखा है और उन्हें बाहर निकालने में समय लग रहा है. इसके अलावा, सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा और कम से कम नुकसान को ध्यान में रखते हुए हर कदम सावधानीपूर्वक उठा रहे हैं.

आतंकवादियों की टूटेगी रीढ़ की हड्डी

विशेषज्ञों का मानना है कि यह ऑपरेशन आतंकियों के लिए बड़ा झटका साबित होगा और आने वाले समय में घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा. फिलहाल, कुलगाम के अखल क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन सुरक्षाबलों की पूरी कोशिश है कि इस अभियान को जल्द से जल्द सफलता के साथ समाप्त किया जाए. स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है, ताकि क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल की जा सके.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

August 07, 2025, 07:49 IST

Read Full Article at Source