Last Updated:July 17, 2025, 14:49 IST
Amit Shah Jaipur Speech : केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज जयपुर में आयोजित 'सहकारिता और रोजगार उत्सव' में शिरकत करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमले बोले. शाह ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में राजस्था...और पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है.
हाइलाइट्स
अमित शाह ने जयपुर में कांग्रेस पर हमला बोला.शाह ने पेपर लीक और आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा.शाह ने सहकारिता और रोजगार उत्सव में शिरकत की.रोशन शर्मा.
जयपुर. देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज जयपुर में कहा कि आने वाले 100 बरस सहकारिता के हैं. देश के विकास में सहकारिता का बड़ा योगदान है. शाह ने जयपुर में ‘सहकारिता और रोजगार उत्सव’ के तहत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सहकारिता की उपब्लधियां गिनाई. इस दौरान शाह कांग्रेस पर हमला करने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा पहले कांग्रेस के समय आतंकी हमले होते थे लेकिन आज आतंकियों की ऐसा करने की हिम्मत नहीं है. वहीं उन्होंने राजस्थान में पूर्व में लीक हुए पेपर्स को लेकर सूबे की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
शाह ने कहा कि राजस्थान पेपर माफियों से ग्रस्त था. लेकिन भजनलाल सरकार ने पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया है. शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है. आज हमारी सेना आतंकियों के हमलों का खुलकर जवाब देती है. यह सशक्त भारत की पहचान है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मजबूत भारत के सपने को साकार करने का काम किया है.
#जयपुर
जयपुर में बोले अमित शाह
भारत माता जय के नारे के साथ भाषण की शुरूआत
‘बलिदान की धरती राजस्थान को प्रणाम’
‘मैं राजस्थान की वीरभूमि को प्रणाम करता हूं’
‘सबसे ज्यादा जवान राजस्थान से जाते हैं’
‘सहकारिता ने देश के विकास में योगदान दिया है’@AmitShah @BhajanlalBjp @RajCMO… pic.twitter.com/xJFq79JwiN
डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनाई
शाह ने राजस्थान की भजनलाल सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां साढ़े चार सौ रुपये में गरीबों को गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. बीजेपी सरकार ने रामसेतु जल लिंक परियोजना की सौगात दी. समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत राजस्थान बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. जयपुर के समीप स्थित दादिया गांव में आयोजित इस समारोह में शाह ने जल जीवन मिशन समेत विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए केन्द्र और राजस्थान की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
राजस्थान देश के कृषि विकास में बड़ा योगदान दे रहा है
शाह ने सीएम भजनलाल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. भजनलाल की बदौलत राजस्थान सहकारिता के क्षेत्र में देश के पहले पांच राज्यों में शामिल हुआ. शाह ने कहा कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार मिलकर राजस्थान के सहकारिता आंदोलन को और मजबूत करेंगे. राजस्थान देश के कृषि विकास में बड़ा योगदान दे रहा है. श्रीअन्न उत्पादक में भी राजस्थान का बड़ा योगदान है.
आज अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है. अमित शाह के कुशल नेतृत्व में सहकारिता का कार्य आगे बढ़ रहा है. सहकारिता के माध्यम से लोन से लेकर किसानों को खाद्य उर्वरक और बीज मुहैया करवाए जा रहे हैं. इससे पहले शाह ने युवाओं को निुयक्ति पत्र सौंपे. समारोह में 8 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. इसके साथ ही शाह ने अन्न भंडारण योजना के तहत तैयार किए गए 24 गोदामों और श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए संचालित 64 मिलेट्स आउटलेट्स समेत अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan