जर्मनी के 13 एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द, 5 लाख यात्री हुए प्रभावित; जानें पूरा मामला

1 month ago

Germany Airport strike: जर्मनी में फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख समेत 13 प्रमुख हवाई अड्डों पर सोमवार, 10 मार्च को एक दिन की हड़ताल के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस हड़ताल के चलते 3,400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे पांच लाख से ज्यादा मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.  यह 24 घंटे की हड़ताल आधी रात से शुरू हुई और इसमें हवाई अड्डों के सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी, ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा कर्मचारी शामिल हैं. 

जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने एयर ट्रफिक मैनेजमेंट के हवाले से बताया कि फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिन में 1,116 उड़ाने वहां से रवाना होने वाली एवं वहां पहुंचने वाली थीं, लेकिन उनमें से 1,054 को रद्द कर दिया गया. अन्य हवाई अड्डों पर भी विमान संचालन प्रभावित रहा. 

किन हवाई अड्डों पर असर पड़ा?
फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डा (जर्मनी का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा) पूरी तरह से बंद है और कोई भी यात्री उड़ान यहां से रवाना नहीं होगी. 1,116 उड़ानों में से 1,050 पहले ही रद्द की जा चुकी हैं. बर्लिन ब्रैंडेनबर्ग हवाई अड्डा ने कहा कि सभी नियमित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और यात्रियों को अपनी एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

हैम्बर्ग हवाई अड्डा ने पुष्टि की कि कोई भी उड़ान रवाना नहीं होगी, हालांकि कुछ आगमन संभव हो सकते हैं. कोलोन/बॉन हवाई अड्डा ने कहा कि सोमवार को कोई नियमित यात्री सेवा नहीं होगी और यात्रियों को अपनी एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

यात्रियों के लिए क्या सलाह दी गई है?
यात्रियों को हवाई अड्डे पर न आने और अपनी एयरलाइन या ट्रैवल एजेंट से संपर्क करने की सलाह दी गई है ताकि वे अपनी उड़ान के रद्द होने या दोबारा बुकिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें. फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के संचालक के अनुसार, मंगलवार, 11 मार्च को भी कुछ देरी और उड़ान रद्द होने की संभावना है. यह  हड़ताल दो अलग-अलग वेतन विवादों से संबंधित है. हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों के लिए नए वेतन और सेवा शर्तों के अनुबंध पर वार्ता और  संघीय और नगरपालिका सरकारों के कर्मचारियों के वेतन को लेकर एक व्यापक विवाद शामिल है. ( एजेंसी इनपुट के साथ ) 

Read Full Article at Source