Last Updated:March 03, 2025, 07:47 IST
CRPF Jawan Marry Pakistani Girl: जम्मू-कश्मीर के लिए शनिवार खास रहा क्योंकि एक पाकिस्तानी बहू अपने पति के घर पहुंची थी. दरअसल, पाकिस्तानी युवती ने एक सीआऱपीएफ के जवान से पिछले साल शादी रचाई थी. शनिवार को वह अपन...और पढ़ें

सीमा पार वाली है लव स्टोरी.
CRPF Jawan Marry Pakistani Girl: जम्मू-कश्मीर में एक शादी की खूब चर्चा हो रही है. एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (साआरपीएफ) के जवान ने पाकिस्तान की लड़की से शादी रचाई. अब उसकी पत्नी सीमा पार यानी की पाकिस्तान से वह मिलने जम्मू के भलवाल उसके गांव मिलने पहुंची. इस शादी की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. दरअसल, मुनीर अहमद वर्तमान में रियासी जिले के शिव खोरी में सीआरपीएफ में तैनात हैं. वहीं, युवती के भारत पहुंचते ही खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है और उसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही है.
दरअसल, जम्मू के भलवाल के रहने वाले सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तान की मनेल खान से निकाह रचाई थी. मनेल पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि मनेल पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट के गुजरांवाला के कोटली फकीर चंद के मोहम्मद असगर खान की बेटी है. जोड़े ने पिछले ही साल 24 मई को निकाह रचाई थी. वीजा ना मिल पाने के कारण निकाह में देर होने की वजह से जोड़े ने अनोखा तरीका अपनाते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए निकाह की थी.
15 दिन के वीजा पर भारत पहुंची
शादी हो जाने के बाद पाकिस्तानी युवती मनेल अधिकारिक रूप से भारत के मुनीर की पत्नी बन चुकी हैं. शादी के बाद जब उनको 15 दिन का वीजा मिला. वह अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते अपने पति से मिलने जम्मू पहुंची. देर रात जैसे ही मनेल ने बॉर्डर पार कर भारत पहुंची तो इस पार उनके ससुराल वाले इंतजार कर रहे थे. बॉर्डर पर ही उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया और घर ले आए. जैसे ही गांव वालों को इसकी खबर हुई, पाकिस्तानी दुल्हनियां को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगने लगा.
कानूनी रूप से भारत आई बहू
मनेल के भारत आने पर सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट है. इस सब पर पुलिस का कहना हैं कि संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, हम पाकिस्तानी लड़की मेनल खान की हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. वहीं मनेल की ससुराल वालों का कहना है कि उनकी बहू कानूनी रूप से भारत पहुंची है. सभी एजेंसियों की अनुमति के बाद ही वह भारत आई है. वहीं, मनेल के ससुराल वालों का कहना है कि उनकी बहू ने राजस्थानी खाना बनाकर खिलाया है.
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
March 03, 2025, 07:47 IST