Last Updated:March 23, 2025, 13:30 IST
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े नोट कांड की जांच खुद सुप्रीम कोर्ट कर रहा है. इसी बीच रविवार को उनके दिल्ली स्थित अवास के बाहर जेले हुए नोट न्यूज18 इंडिया की टीम ने बरामद किए. घर में आग लगने...और पढ़ें

कूड़े में मिले नोट. (News18)
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े नोट कांड की जांच खुद सुप्रीम कोर्ट कर रहा है. इसी बीच रविवार को उनके दिल्ली स्थित अवास के बाहर जेले हुए नोट न्यूज18 इंडिया की टीम ने बरामद किए. घर में आग लगने के बाद फायर डिपार्टमेंट की अीम ने अंदर जले हुए नोटों की गड्डियां बरामद की थी. आज न्यूज18 की टीम जब जज के घर के बाहर पहुंची तो वहां आधे जले में नोट के टुकड़े बरामद हुए.
First Published :
March 23, 2025, 13:30 IST