जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड: सिब्‍बल सुप्रीम कोर्ट के किस कदम से सहमत नहीं

2 days ago

Last Updated:March 30, 2025, 17:56 IST

Justice Yashwant Varma Cash Recovery: दिल्‍ली हाईकोर्ट के जज रहे यशवंत वर्मा के बंगले से बड़ी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद हंगामा मचा है. इस बीच, राज्‍यसभा सदस्‍य और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष कपिल...और पढ़ें

 सिब्‍बल सुप्रीम कोर्ट के किस कदम से सहमत नहीं

कपिल सिब्‍बल ने जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से कैश मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक्‍शन पर बड़ी बात कही है. (फाइल फोटो/PTI)

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से बड़ी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद हंगामा मचा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है. इससे पहले कैश बरामदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने इस मामले में इंटर्नल इन्‍क्‍वायरी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का फैसला किया. अब इसपर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष और राज्‍यसभा सदस्‍य कपिल सिब्‍बल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम को खतरनाक मिसाल करार दिया है. साथ ही कहा कि टॉप कोर्ट का यह कदम सही है या गलत यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.

राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने कहा है कि जस्टिस यशवंत वर्मा प्रकरण में आंतरिक जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का शीर्ष अदालत का फैसला खतरनाक मिसाल है. जस्टिस वर्मा तब से विवादों के घेरे में हैं, जब 14 मार्च को उनके नई दिल्ली स्थित घर में आग लगने के दौरान कथित तौर पर नकदी पाई गई थी. उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद स्थित उनके पैरेंट हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 30, 2025, 17:52 IST

homenation

जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड: सिब्‍बल सुप्रीम कोर्ट के किस कदम से सहमत नहीं

Read Full Article at Source