Last Updated:September 15, 2025, 06:03 IST
मानसून वापसी की तैयारी में है. हालांकि, अभी भी इसमें समय है. मगर उससे पहले ऐसा लगता है कि तबाही मचा कर जाएगी. कम से कम पूर्वी राज्यों में तो जरूर. पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण में आंध्र और तेलंगाना, इधर पूर्वी उत्तर प्रदेश (यूपी) और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट है. दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हल्की बारिश भी हो सकती है. हालांकि, उमस से लोगों का हाल बेहाल है.

Mausam News: अक्टूबर के पहले हफ्ते तक उत्तर भारत से मानसून की वापसी होगी. तब लग रहा है कि बारिश तबाही मचाने वाली है. पूर्वोत्तर भारत में झमाझम बारिश हो रहा है. वहीं, पूर्वी यूपी और बिहार के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी किया है. बिहार, असम, सिक्किम, उत्तराखंड, गोवा और पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत में मानसून की मूसलाधार बारिश हो रही है. हैदराबाद, कर्नाटक, कोंकण और गोवा वाले हिस्से के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया ने सोमवार को भी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है. कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बारिश का तांडव जारी है. पिछले दो दिनों में फ्लैश फ्लड ने जमकर कहर बरपाया. मानसून की वापसी शुरू होते ही इन राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. पहले मणिपुर, अब असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 18 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में मंगलवार यानी कि 16 सितंबर और फिर 18-19 सितंबर को बारिश की संभावना है, जबकि अरुणाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के कुछ हिस्सों में कुछ खास तारीखों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यूपी बिहार का बुरा हाल
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट अनुसार, 18 सितंबर तक मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने चेताते हुए बताया कि बिहार के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है. बिहार और सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों बिजली की गरज के साथ बारिश की चेतवानी जारी की है. कई जगहों पर वज्रपात के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है. विभाग ने बताया कि इन इलाकों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
हैदराबाद में बारिश से बुरा हाल
आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि कि रात 08.30 बजे से आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, निर्मल, निज़ामाबाद, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, जनगांव, सिद्दीपेट, यादाद्री भुवनगिरी, रंगारेड्डी, हैदराबाद, मेडचल मल्काजगिरी, विकाराबाद, संगारेड्डी, मेडक, कामारेड्डी, महबूबनगर और नारायणपेट जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. सोमवार की सुबह के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 15, 2025, 06:03 IST