जादवपुर विश्वविद्यालय विवाद गहराया, पुलिस ने 7 एफआईआर दर्ज की, एक गिरफ्तार

16 hours ago

Last Updated:March 02, 2025, 22:09 IST

जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर विवाद जारी है. पुलिस ने 7 एफआईआर दर्ज की हैं और एक आरोपी गिरफ्तार किया है. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के खिलाफ एसएफआई और लेफ्ट पार्टियों ने रैलियां निकालीं.

जादवपुर विश्वविद्यालय विवाद गहराया, पुलिस ने 7 एफआईआर दर्ज की, एक गिरफ्तार

जाधवपुर यूनिवर्सिटी मामला में विवाद गहराता जा रहा है. (Image:News18)

हाइलाइट्स

जादवपुर विश्वविद्यालय विवाद में 7 एफआईआर दर्ज की गईं.पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.एसएफआई और लेफ्ट पार्टियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ रैलियां निकालीं.

कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने इस मामले में 7 एफआईआर दर्ज की हैं. शिक्षाबंधु ऑफिस में आग लगाने के मामले में कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा कि आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में 7 मामले दर्ज किया और दो मामलों में स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किये गए हैं.

जहां एसएफआई की तरफ से शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के खिलाफ मोर्चा खोला गया है, वहीं लेफ्ट पार्टियों के साथ ही अन्य दल भी इस विवाद में कूद पड़े हैं. ये विवाद शनिवार को शुरू हुआ. जब छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वामपंथी छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के यूनिवर्सिटी पहुंचने पर घेर लिया. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद एसोसिएशन के अधिकारियों ने दखल दिया तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा. बहस से बीच स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई.

इसके बाद छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की गाड़ी को रोक दिया, उन्होंने मंत्री की गाड़ी के टायरों की हवा तक निकाल दी, गाड़ी पर तोड़फोड़ भी की. जहां एसएफआई का आरोप है कि मंत्री की गाड़ी ने दो प्रदर्शनकारियों को कुचला, वहीं मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी को भी हाथापाई में चोट आयी है. टीएमसी की तरफ से कल भी विरोध प्रदर्शन किया गया और आने वाले दिनों में भी टीएमसी इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है. आज इस मुद्दे पर एसएफआई और लेफ्ट ने रैलियां निकालीं. कल भी एसएफआई की बड़ी रैली होगी, एसएफआई ने उच्च शिक्षा संस्थानों में हड़ताल की घोषणा भी की है. साथ ही BJYM भी घटना के खिलाफ रैली निकालेगी. WBCUPA की तरफ से भी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

CAG रिपोर्ट की तलवार, ‘नियम 280’ की धार! विधानसभा में CM रेखा गुप्ता करेंगी AAP पर एक और करारा प्रहार

इस घटना के बारे में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि उच्च माध्यमिक परीक्षा 3 तारीख को शुरू हो रही है. उनकी कोई जिम्मेदारी भले न हो लेकिन परीक्षा के चलते हुए हम कोई रैली नहीं करेंगे. परीक्षा समाप्त होने पर हम एक रैली करेंगे और जेयू के सामने ही मंच लगायेंगे. वहीं एसएफआई के देबांजन ने कहा कि हम साफ कहते हैं कि हमें ब्रात्य बसु का इस्तीफा चाहिए. उन्होंने छात्रों को गाड़ी के नीचे कुचलने की कोशिश की है. उनकी गाड़ी का टैक्स देना बाती है, पॉल्युशन एक्सपायर्ड है. शिक्षा मंत्री गैरकानूनी गाड़ी पर घूम रहे हैं.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

March 02, 2025, 22:09 IST

homenation

जादवपुर विश्वविद्यालय विवाद गहराया, पुलिस ने 7 एफआईआर दर्ज की, एक गिरफ्तार

Read Full Article at Source