Last Updated:July 17, 2025, 11:59 IST
Rajasthan High Court News: राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ ने जानलेवा हमले करने के एक मामले में पांच आरोपियों को सशर्त अनोखा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने शर्त रखी है कि पांचों आरोपी दो दिन उस पुलिस थाने की सफाई ...और पढ़ें

जानलेवा हमले का यह मामला जयपुर के अशोक नगर थाने से जुड़ा हुआ है.
हाइलाइट्स
राजस्थान हाईकोर्ट ने 5 आरोपियों को अनोखी सजा दी.आरोपियों को 2 दिन थाने में सफाई करनी होगी.यह मामला जयपुर के अशोक नगर थाने से जुड़ा है.जयपुर. आपने अक्सर कोर्ट से अपराधियों को सजा के कई फैसले सुने होंगे. इनमें सश्रम कारावास से लेकर फांसी तक की सजाएं शामिल होती हैं. लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ ने जानलेवा हमले के एक मामले के पांच आरोपियों को लेकर अनोखा फैसला सुनाया है. जयपुर हाईकोर्ट ने शर्त रखी है कि आरोपियों को उस थाने में दो दिन सफाई करनी होगी जहां उनके खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है. यह पूरा मामला जयपुर के अशोक नगर थाने से जुड़ा हुआ है. हाईकोर्ट का यह आदेश खासा सुर्खियों में बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार जयपुर के अशोक नगर थाने में इन युवकों के खिलाफ जानलेवा हमले करने का केस दर्ज हुआ था. उसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया. इस समझौते के आधार पर आरोपी युवक केस को खत्म कराना चाहते थे. मामला हाईकोर्ट पहुंचा. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि युवकों की यह पहली गलती होने और उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होने के आधार पर समझौते के ग्राउंड पर बरी किया जाता है. लेकिन इसके साथ ही हाईकोर्ट ने एक शर्त भी रख दी.
हमले में एक युवक का सिर फोड़ दिया गया था
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि युवकों को उसी पुलिस स्टेशन में दो दिनों तक सफाई करनी होगी, जहां उनके खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया था. जानकारी के मुताबिक यह मामला करीब दो महीने पहले 24 मई को जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में सरदार पटेल मार्ग पर हुआ था. यहां टोंक के निवाई के युवकों ने दौसा के बांदीकुई के कुछ अन्य युवकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक युवक का सिर फोड़ दिया गया था.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan