जिस जगह 34 लोगों ने दिया अपना बलिदान वहां गर्व से लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

3 weeks ago

Agency:News18 Bihar

Last Updated:February 16, 2025, 06:47 IST

Munger News: मुंगेर के तारापुर में शहीद हुए 34 शहीदों की याद में बने तारापुर शाहिद स्मारक के नाम एक और कृतिमान जुड़ गया. इस स्मारक में आज 15 फरवरी शहादत दिवस के मौके पर गगन चुंबी 100 फीट ऊंचा तिरंगा को बड़े शान...और पढ़ें

जिस जगह 34 लोगों ने दिया अपना बलिदान वहां गर्व से लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

मुंगेर के तारापुर में 34 क्रांतिकारियों की शहादत की याद में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया.

हाइलाइट्स

मुंगेर के तारापुर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया.15 फरवरी को शहीद दिवस पर समारोह आयोजित हुआ.शहीदों की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी.

मुंगेर. जिला मुख्यालय मुंगेर से 50 किलोमीटर दूर स्थापित तारापुर को जालियांवाला बाग के बाद दूसरा सबसे बड़ा बलिदान स्थल कहा जाता है, क्योंकि यहां 34 क्रांतिकारी शहीद हुए थे. कहा जाता है कि ये क्रांतिकारी तारापुर थाना भवन पर तिरंगा फहराने जा रहे थे तभी इनपर अंग्रेजों ने फायरिंग कर दी 34 देशभक्त बलिदान हो गए. अब इसी परिसर में शहीदों की आदमकद प्रतिमाएं लगाई गई हैं और यहां 15 फरवरी के शहीद दिवस के अवसर पर 100 फीट ऊंचाई का गगनचुंबी तिरंगा झंडा फहराया गया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस मौके पर कहा कि सरकार इन शहीदों की गाथा पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रही है.

बता दें कि मुंगेर का तारापुर इतिहास के पन्नों में इन 34 अमर शहीदों की यादें अपने में समेटे हुए है. जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी 1932 को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा हुए भीषण नरसंहार के लिए जाना जाता है. आजादी के दीवाने 34 वीरों ने तारापुर थाना भवन पर तिरंगा फहाराने के संकल्प को पूरा करने के लिए सीने पर गोलियां खायी थीं और वीरगति को प्राप्त हुए थे. इनमें से मात्र 13 शहीदों की ही पहचान हो पाई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी 2021 को मन की बात कार्यक्रम में इन आजादी के नायकों की चर्चा की थी. उन्हीं शहीदों की याद में बिहार सरकार की पहल पर तारापुर थाना के सामने शहीद स्मारक की स्थापना की गई है, जहां आदमकद प्रतिमाएं को उन शहीदों की याद में लगाये गए हैं. पर अब इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए इस शहीद स्मारक परिसर में राज्य सरकार के पहल पर आईटीसी मुंगेर के द्वारा गंगनचुंबी 100 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराया गया.

मुंगेर के तारापुर में शहीद स्मारक स्थल पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य.

15 फरवरी को बलिदान दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंत्री संतोष सिंह, विधायक और जिलाधिकारी, एसपी सहित हजारों के संख्या में मौजूद गणमान्य लोगों की उपस्थिति में फहराया. अपने संबोधन में जहां उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन 34 शाहिद हुए शहीदों को आज सच्ची श्रद्धांजलि मिली. इसको ले जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इन शहीदों के विषय में मन की बात में चर्चा की.

डिप्टी सीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया कि उनकी पहल पर शहीदों की आदमकद प्रतिमा को स्थापित किया गया और 15 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ शहादत दिवस को मनाने का आदेश दिया. 15 फरवरी को अब एक और कीर्तिमान जुड़ गया. इस शहीद स्मारक परिसह में बिहार का सबसे ऊंचा 100 फीट गगन चुंबी तिरंगे को फहराया गया. डिप्टी सीएम ने कहा अब उन शहीदों की जीवनी को पाठ्यक्रम में भी शामिल करने की सरकार तैयारी कर रही है.

First Published :

February 16, 2025, 06:47 IST

homebihar

जिस जगह 34 लोगों ने दिया अपना बलिदान वहां गर्व से लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

Read Full Article at Source