Last Updated:March 02, 2025, 05:59 IST
Weather News: दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला हुआ है. मौसम का पारा लुढ़क कर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पहाड़ों पर हुई हलचल के बाद मैदानी भागों में मौसम ने अपना दिखाना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं आगे मौ...और पढ़ें

जानें आज कैसा रहेगा मौसम?
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक गिरा.उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी.अगले दो दिन में तापमान 3-4 डिग्री और गिर सकता है.Weather News: मौसम लगातार बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश ने मौसम के पारा को काफी हद तक नीचे ला दिया है. फरवरी की अंतिम हफ्ते तक ऐसा लगने लगा था कि दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने वाली है, मगर महीने आखिर में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने पारा को काफी हद तक रोक दिया है. मगर फिर भी रात में तापमान की कमी के बावजूद दिन की गर्मी लोगों को कंफ्यूज कर रही है कि मौसम कैसा है? तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर सहित आगे आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के राज्यों में दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली में तो पारा में तकरीबन 4 डिग्री की गिरावट हुई है, जबकि उत्तर भारत के राज्यों में मैदानी भागों में गुनगुनी ठंड की महसूस होने लगी है. तापमन नरम होने लगा है, गांवों में बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है क्योंकि इस बारिश की कीमत वहीं जानते हैं. ये उनकी फसल के अमृत होती है. वहीं, शहरों में लोगों को अभी से महसूस होने वाली गर्मी से राहत दिला दी है.
विक्षोभ का असर
मौसम विभाग की माने तो, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक विक्षोभ बन रहा है जिसका असर उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक रहने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि इस विक्षोभ की वजह से मैदानी और निचली पहाड़ी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बिजली की गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख और पाकिस्तानी हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है.
तापमान गिर रहा
दिल्ली एनसीआर में तापमान लगातार गिर रहा है. दिल्ली में शनिवार शाम को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शहर में सुबह हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मगर, देश की राजधानी का तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहंच चुका है और न्यूनतम पारा 14 डिग्री तक पहुंच चुका है. दिल्ली में शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग मौसम केंद्र ने 1.8 मिमी बारिश दर्ज की, पालम में 1.0 मिमी और पीतमपुरा में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच ऊपर-नीचे होता रहा. मौसम विभाग की माने तो, अगले दो दिन में उत्तर-पश्चिम भारत में पारा 3 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
साउथ में अभी बारिश और गर्मी का मेल
दक्षिण भारत में तो पहले अनुमान लगाया गया कि मानसून समय से पहले दस्तक देने वाली है- वजह गर्मी. पश्चिमी तट अभी से तप रहा है. मुंबई से कर्नाटक और केरल तक का तट भीषण गर्मी से जूझ रहा है. वहीं, आंतरिक केरल और तामिलनाडु में बारिश का अलर्ट है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 02, 2025, 05:59 IST