Last Updated:March 04, 2025, 12:35 IST
Pune crime news: पुणे के पिंपरी में एक डॉक्टर बेटी ने अपनी 81 वर्षीय विधवा मां को करोड़ों का आर्थिक धोखा दिया. बेटी और दामाद ने मां की संपत्ति हड़प ली, घर बेच दिया और करोड़ों रुपये ठग लिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर
माता-पिता अपनी पूरी जिंदगी बच्चों के लिए समर्पित कर देते हैं. दिन-रात मेहनत करके उनकी परवरिश करते हैं. लेकिन कई बार वही बच्चे बड़े होकर उन्हीं माता-पिता को ठग लेते हैं. पुणे के पिंपरी इलाके में एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर बेटी ने अपनी 81 साल की बुजुर्ग मां को ही आर्थिक रूप से धोखा दे दिया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
बेटी और दामाद ने मां को बनाया शिकार
पिंपरी के पिंपल सौदागर इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी और दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुजुर्ग मां के मुताबिक, उनकी बेटी और दामाद ने मिलकर उनका दिल्ली स्थित घर बेच दिया और पूरा पैसा हड़प लिया. यही नहीं, बेटी ने मां से अलग-अलग बहाने बनाकर 2 करोड़ 58 लाख 82 हजार रुपये भी ठग लिए.
क्लिनिक खरीदने के नाम पर लिया पैसा, दुकान खरीदी
महिला की बेटी ने क्लिनिक खरीदने के नाम पर मां से 40 लाख रुपये लिए थे. उसने मां से कहा था कि इस पैसे से क्लिनिक खरीदेगी और मां को भी उसमें हिस्सा देगी. लेकिन बेटी ने क्लिनिक खरीदने के बजाय यह रकम एक दुकान खरीदने में लगा दी. इस दुकान में मां का पैसा लगा था, लेकिन उसे कोई अधिकार नहीं दिया गया और उसकी गाढ़ी कमाई लूट ली गई.
बंसल प्लाजा में दुकान खरीदने का धोखा
10 दिसंबर 2012 को बेटी और दामाद ने बंसल प्लाजा में 58.82 लाख रुपये में एक दुकान खरीदी. इस रकम में से 18.82 लाख रुपये चेक से और 40 हजार रुपये नकद लिए गए थे. मां को विश्वास दिलाया गया कि दुकान उनके नाम पर होगी, लेकिन बाद में बेटी और दामाद ने इसे अपने नाम पर करवा लिया और पूरी रकम भी हड़प ली.
पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत
रविवार को बुजुर्ग महिला ने कालेवाड़ी पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी (50 वर्ष) और दामाद (55 वर्ष) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. दोनों आरोपी फिलहाल सनशाइन नगर, रहातानी में रहते हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
पिता की संपत्ति भी हड़पने का आरोप
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला के माता-पिता दिल्ली में रहते थे. जब उसके पिता का निधन हुआ तो मां ने बेटी से उनके बैंक दस्तावेज, पासबुक, चेकबुक और पैन कार्ड मांगे, लेकिन बेटी ने न केवल दस्तावेज देने से इनकार कर दिया, बल्कि अपनी मां के साथ मारपीट भी की. आरोप है कि बेटी ने जाली हस्ताक्षरों का इस्तेमाल कर पिता की संपत्ति को भी बेच दिया.
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
March 04, 2025, 12:35 IST