Last Updated:September 09, 2025, 23:30 IST
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. ईमेल से मिली अस्पताल में बम लगाने की धमकी से मरीज और अस्पताल स्टाफ में शाम तक बेचैनी रही.

Bom threat in GTB hospital: दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मंगलवार को हड़कंप मच गया. अस्पताल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आई एक ईमेल के चलते अस्पताल स्टाफ और मरीजों में दहशत पैदा हो गई. हालांकि देर शाम ईमेल पर आई अफवाह के साबित होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.
जीटीबी अस्पताल और दिल्ली के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UCMS) में 9 सितंबर को अचानक अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि अस्पताल को आए ईमेल में अस्पताल परिसर में बम लगाने का दावा किया गया है. जैसे ही यह ईमेल आया, यह सूचना आग की तरह पूरे में फैल गई और अस्पताल स्टाफ सहित जिन मरीजों को पता चला उनकी सांसें थम गई. हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से तत्काल इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई.
बम की सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और ईमेल की जांच के साथ ही अस्पताल परिसर में भी तलाशी ली गई. हालांकि इस ईमेल के सिर्फ अफवाह होने पर देर शाम तक डर का माहौल खत्म हो गया.
इस बारे में जीटीबी एन्क्लेव के थाना प्रभारी की ओर से बताया गया कि यूसीएमएस कॉलेज में बम होने की सूचना मिली थी लेकिन जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला. यह महज एक अफवाह थी. फिलहाल अस्पताल में हालात सामान्य हैं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों में बम होने की धमकियां बहुत ज्यादा मिल रही हैं. ये सभी धमकियां ईमेल के ही माध्यम से मिलती हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर के टॉप स्कूलों में बम की सूचना ईमेल से मिलने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी, वहीं यह मामला केंद्र सरकार तक भी पहुंच गया था. हालांकि ये सब भी अफवाह थीं और झूठी धमकियां थीं. बम की इन फर्जी सूचनाओं से कुछ देर के लिए डर का माहौल बन जाता है और आम जनमानस में दहशत पैदा हो जाती है.
priya gautamSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
September 09, 2025, 23:30 IST