नई दिल्ली (JEE Main 2025 Result LIVE). एनटीए जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. अब सभी जेईई मेन रिजल्ट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. जेईई मेन 2025 रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज किया जाएगा. जेईई मेन फाइनल आंसर की 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर बीई और बीटेक पेपर की आंसर की चेक कर सकते हैं.
जेईई मेन रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले एनटीए के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट बन गई हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि उन पर समय न गंवाएं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की असली वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर ही लेटेस्ट अपडेट चेक करें. अन्य वेबसाइट्स देखने में चाहे जितनी भी असली लगें लेकिन उन पर उपलब्ध जानकारी फर्जी ही होगी. एनटीए की फेक वेबसाइट के चक्कर में आप धोखाधड़ी के शिकार भी हो सकते हैं.
JEE Mains Result 2025: सवाल के ड्रॉप होने पर एनटीए क्या करता है?
सवाल में कोई ऐसी गलती हो, जिसे सुधारा नहीं जा सकता (जैसे टाइपिंग एरर या गलत डेटा) तो उसे ड्रॉप क्वेश्चन कहा जाता है. ऐसे सवालों के लिए एनटीए ने नियम बनाया है:
इन सवालों को पेपर से हटा दिया जाता है.
सभी कैंडिडेट्स को उस सवाल के पूरे नंबर मिलते हैं, चाहे उन्होंने उसे अटेम्प्ट किया हो या नहीं.
JEE Main Answer Key 2025: जेईई मेन सेशन 1 टॉपर कौन था?
JEE Main Answer Key 2025: कुल 14 स्टूडेंट्स ने जेईई मेन में टॉप किया था. देखिए जेईई मेन 2025 टॉपर लिस्ट-
1- आंध्र प्रदेश: Sai Manogna Guthikonda
2- दिल्ली (NCT): दक्ष, हर्ष झा
3- गुजरात: शिवेन विकास तोशनीवाल
4- कर्नाटक: कुशाग्र गुप्ता
5- महाराष्ट्र: विशाद जैन
6- राजस्थान: आयुष सिंघल, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, ओम प्रकाश बेहरा
7- तेलंगाना: Bani Brata Majee
8- उत्तर प्रदेश: श्रेयस लोहिया, सौरव
JEE Main Final Answer Key: क्या एनटीए ने जेईई मेन फाइनल आंसर की?
JEE Main Final Answer Key: एनटीए ने अभी तक जेईई मेन आंसर की जारी नहीं की है. सोशल मीडिया पर कमेंट में लोग एनटीए से इस पर जवाब मांग रहे हैं.
JEE Main 2025 Result: एक से ज्यादा सही जवाब होने पर नंबर कैसे मिलेंगे?
JEE Main 2025 Result: एनटीए के बुलेटिन में भी कहा गया है कि अगर किसी सवाल के एक से ज्यादा विकल्प सही होते हैं तो दोनों विकल्पों को सही मानकर उनको चुनने वाले छात्रों को पूरे नंबर मिल जाएंगे.
JEE Main 2025 Result: जेईई मेन रिजल्ट में परसेंटाइल क्या होता है?
JEE Main 2025 Result: जेईई मेन के कई उम्मीदवार मार्क्स और परसेंटाइल के बीच कंफ्यूज्ड रहते हैं. JEE मेन रिजल्ट 2025 में प्रतिशत अंक दिए जाते हैं, जो रिलेटिव परफॉर्मेंस दर्शाता है. इसे इस उदाहरण से समझ सकते हैं- 95 परसेंटाइल का मतलब है कि उम्मीदवार ने 95% उम्मीदवारों से बेहतर मार्क्स स्कोर किए हैं. वहीं, फाइनल रैंक दोनों सेशन के आधार पर तय की जाती है.
JEE Main Final Answer Key 2025: जेईई मेन आंसर की पर क्यों मचा बवाल?
JEE Main Final Answer Key 2025: जेईई मेन आंसर की जारी होने से पहले ही वह सवालों के घेरे में आ गई है. कई उम्मीदवारों ने जेईई मेन आंसर की में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. माना जा रहा है कि कल एनटीए ने इसी वजह से आंसर शीट हटा भी दी थी.
JEE Main 2025 Result: जेईई मेन में पहले भी ड्रॉप हुए हैं सवाल
जेईई मेन में सवाल ड्रॉप करने का सिलसिला पुराना है-
जेईई मेन सेशन 1- 6 प्रश्न ड्रॉप
जेईई मेन 2024- 10 सवाल ड्रॉप
जेईई मेन 2023- 16 प्रश्न ड्रॉप.
JEE Mains Result 2025: जेईई मेन स्कोरकार्ड कैसे चेक करें?
JEE Mains Result 2025: जेईई मेन स्कोरकार्ड 2025 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें. जेईई मेन सेशन 2 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन विंडो पर मांगी गई जानकारी अपलोड करें. सबमिट करके जेईई मेंस स्कोरकार्ड चेक करें.JEE Main Result 2025: पहले आएगा बीई/बीटेक रिजल्ट
JEE Main Result 2025: एनटीए पहले बीई/बीटेक रिजल्ट जारी करेगा. फिर बीआर्क पेपर की उत्तर कुंजी रिलीज की जाएगी. उसके बाद ही जेईई बीआर्क पेपर का रिजल्ट आएगा.
JEE Main 2025 Result: जेईई मेन मार्किंग स्कीम क्या है?
JEE Mains Marking Scheme 2025: जेईई मेन मार्किंग स्कीम समझकर आंसर की और अपना रिजल्ट समझना भी आसान हो जाएगा.
सही जवाब: 4 अंक (+4).
गलत जवाब: माइनस 1 अंक (-1).
अनुत्तरित/रिव्यू के लिए मार्क किया गया: कोई अंक नहीं मिलेगा और न ही कटेगा (0).
1 से ज्यादा सही जवाब: किसी भी सही जवाब को मार्क करने पर 4 अंक दिए जाएंगे (+4).
सभी विकल्प सही हैं: सवाल अटेंप्ट करने वाले को 4 अंक (+4) मिलेंगे.
सवाल ड्रॉप होने पर: सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे.
JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई मेन रिजल्ट कब आएगा?
JEE Main 2025 Result LIVE: एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट पर ताजा अपडेट शेयर किया है. इसके अनुसार, जेईई मेन रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 यानी कल तक कभी भी घोषित किया जा सकता है.
JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन फाइनल आंसर की कब आएगी?
JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन फाइनल आंसर की आज दोपहर में 2 बजे जारी की जाएगी. एनटीए ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कौन दे सकेगा?
JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई मेन 2025 में टॉप 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के पात्र माने जाएंगे. जेईई एडवांस्ड पास करके देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज यानी IITs में एडमिशन मिलता है.
JEE Main 2025 Result LIVE: एनटीए जेईई मेन रिजल्ट कहां जारी करेगा?
JEE Main 2025 Result LIVE: एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2025 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज करेगा. सरकारी रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स यहीं चेक करें.
JEE Main 2025 Result: जेईई मेन रिजल्ट की फर्जी वेबसाइट
जेईई मेन रिजल्ट: जेईई मेन रिजल्ट चेक करने के लिए कई फर्जी वेबसाइट बनी हैं. इनसे अलर्ट रहने की जरूरत है. ये दिखने में चाहे जितनी भी असली हूं, इन पर दर्ज जानकारी फर्जी ही है. जेईई मेन की फर्जी वेबसाइट्स – upmsp-edu.com/jee-mains-result-2024, jeemainnic.in, jeeguide.co.in हैं.